शरद यादव की हार तय कर देना चाहते हैं नीतीश कुमार! कोसी क्षेत्र में कर रहे हैं कैम्प
सिटी पोस्ट लाइवः क्या बिहार के सीएम और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष न ीतीश क्या मधेपुरा में शरद यादव की हार सुनिश्चित कर देना चाहते हैं? बिहार कि सियासत के लिए यह सवाल सबसे बड़ा इसलिए हो गया है क्योंकि नीतीश कुमार कई दिनों से कोसी क्षेत्र में कैंप किए हुए हैं। जानकारी के अनुसार पिछले एक हफ्ते से वे लगातार इस क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं और कभी-कभी रात्रि विश्राम भी वहीं करते हैं. उनकी कैम्पिंग को अब शरद यादव की मधेपुरा से उम्मीदवारी से जोड़कर भी देखा जा रहा है.
राजनीतिक गलियारों में हो रही चर्चा के अनुसार नीतीश कुमार की यह कैम्पिंग मधेपुरा सीट से शरद यादव की हार सुनिश्चित करने के लिए है. बता दें कि नीतीश कुमार ने 2014 के लोकसभा चुनाव में शरद यादव को मधेपुरा सीट से जिताने के लिए एक हफ्ते तक कैम्प किया था. उस समय शरद यादव मधेपुरा से जेडीयू के चुनाव चिन्ह से चुनाव लड़ रहे थे. तब वे आरजेडी के पप्पू यादव से हार गए थे.