सिटी पोस्ट लाइव: मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने आज सहयोगी मंत्री और पदाधिकारियों के साथ लॉकडाउन को लेकर बैठक की. जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा बड़ा फैसला लेते हुए इसकी अवधि को 25 मई तक बढ़ाने का बड़ा निर्णय लिया गया है. नीतिश कुमार ने खुद फेसबुक पर एक पोस्ट करते हुए इस बात की जानकारी दी है.
उन्होंने पोस्ट के जरिये कहा कि, “आज सहयोगी मंत्रीगण एवं पदाधिकारियों के साथ बिहार में लागू लॉकडाउन की स्थिति की समीक्षा की गयी। लॉकडाउन का सकारात्मक प्रभाव दिख रहा है। अतः बिहार में अगले 10 दिनों अर्थात 16 से 25 मई, 2021 तक लॉकडाउन को विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है।” बता दें कि, बिहार में लॉकडाउन के दौरान खबरें सामने आ रही थी कि कोरोना संक्रमितों के केस में कमी आयी है. वहीं, मौत के आंकड़े भी काम हो रहे हैं और रिकवरी रेट बढ़ रही है.
आज सहयोगी मंत्रीगण एवं पदाधिकारियों के साथ बिहार में लागू लॉकडाउन की स्थिति की समीक्षा की गयी। लॉकडाउन का सकारात्मक प्रभाव दिख रहा है। अतः बिहार में अगले 10 दिनों अर्थात 16 से 25 मई, 2021 तक लॉकडाउन को विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) May 13, 2021
जिसके कारण यह निर्णय नीतिश कुमार द्वारा लिया गया है. साथ ही अगले 10 दिनों तक भी पिछले 10 दिनों जैसे ही पाबंदियां रहेगी. आवश्यक सेवाओं के तौर पर पेट्रोल पंप, एलपीजी के अलावा फल, सब्जी, मांस, मछली, दूध इत्यादि की दुकानें सुबह 7 बजे से 11 बजे तक ही खुली रहेंगी. इसके अलावे अस्पताल और नर्सिंग होम, दवा दुकानें, मेडिकल लैब इत्यादि बंद से प्रभावित नहीं होंगी. बाकी के सभी नियम और पाबंदियां पहले की तरह ही लागू रहेगी.