केंद्र सरकार नहीं असम गण परिषद के साथ हैं नीतीश कुमार, प्रतिनिधियों को दिया भरोसा

City Post Live

केंद्र सरकार नहीं असम गण परिषद के साथ हैं नीतीश कुमार, प्रतिनिधियों को दिया भरोसा

सिटी पोस्ट लाइव : असम गण परिषद के प्र​तिनिधिमंडल ने शनिवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाक़ात की. गुवाहाटी से असम गण परिषद के प्रतिनिधिमंडल में आठ लोग शामिल थे. इनमें पूर्व मुख्यमंत्री प्रफुल्ल कुमार मोहंता, एजीपी के अध्यक्ष व असम के कृषि मंत्री अतुल बोरा, पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र प्रसाद वैश्य, खाद्य मंत्री फनी भूषण चौधरी, विधायक वृंदावन गोस्वामी, रमेंद्र नारायण कलीटा, मंत्री का दर्जा प्राप्त डॉ. कमला कांत के अलावा जल संसाधन मंत्री शामिल थे.

नीतीश कुमार और प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के समय जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी भी मौजूद थे. बाद में केसी त्यागी ने कहा कि जेडीयू  असम नागरिकता संशोधन विधेयक 2016 का जेडीयू विरोध करता है.उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी जेडीयू असम गण परिषद के साथ है. शनिवार को मिलने आए असम गण परिषद के प्र​तिनिधिमंडल को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी ने समर्थन का भरोसा  दिया. प्रतिनिधि मंडल नीतीश कुमार से मिलने पटना के एक अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पहुंचा था. प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोगों ने समर्थन देने के लिए उनके प्रति आभार प्रकट किया.

केसी त्यागी ने कहा कि जेडीयू उनकी मांग को लेकर सड़क से संसद तक असम गण परिषद के साथ है. असम गण परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को असम आने न्योता भी दिया. केसी त्यागी ने नीतीश कुमार के असम जाने की तारीख तय की जा रही है. जल्द ही इस पर फैसला लिया जाएगा.

TAGGED:
Share This Article