बंगले पर बोले नीतीश के मंत्री-‘कोर्ट का निर्णय मानेगी सरकार
सिटी पोस्ट लाइवः पूर्व मुख्यमंत्रियों के बंगले से जुड़े पटना हाईकोर्ट के आदेश पर बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री विनोद नारायण झा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्रियों के आवास मामले में हाईकोर्ट ने जो आदेश दिया है उसका पालन होगा। उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों की तुलना में बिहार का मामला थोड़ा अलग है। यहां कानून बनाकर पूर्व मुख्यमंत्रियों को आवास की सुविधा देने की घोषणा की गयी है। इसके बावजूद इस मामले में कोर्ट जो निर्णय देगी वह मानने के लिए सरकार तैयार है। आपको बता दें कि बिहार के राजनीतिक गलियारों में बंगले को लेकर खासी हलचल है।
सीएम नीतीश कुमार के बंगले पर भी हाईकोर्ट ने सख्ती दिखायी और और पूछा कि जब बतौर सीएम नीतीश कुमार को आलीशान बंगला हासिल है तो फिर पूर्व मुख्यमंत्री की हैसियत से 7 सर्कुलर रोड के बंगले पर भी क्यों उनका कब्जा है? कोर्ट की सख्ती का असर हुआ है और अब यह बंगला बिहार के मुख्य सचिव के नाम आवंटित कर दिया गया है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह बंगला भले हीं मुख्य सचिव के नाम आवंटित कर दिया गया हो लेकिन सीएम नीतीश कुमार फिलहाल इसी बंगले में रहेंगे। इसकी जो वजह बतायी जा रही है वो यह है कि सीएम के एक अणे मार्ग स्थित बंगले में मरम्मत का काम चल रहा है।