नीतीश कुमार समझा रहे हैं- ‘आरक्षण खत्म करने का दम किसी में नहीं, बहकावे में न आयें

City Post Live

नीतीश कुमार समझा रहे हैं- ‘आरक्षण खत्म करने का दम किसी में नहीं, बहकावे में न आयें

सिटी पोस्ट लाइव : आरजेडी नेता तेजस्वी यादव अपनी न्याय यात्रा के दौरान लोगों को ये समझाने में जुटे हैं कि बीजेपी आरक्षण ख़त्म करदेने की साजिश कर रही है. वहीँ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोगों को उए समझा रहे हैं कि आरक्षण ख़त्म कर देने की ताकत किसी में नहीं है. लोगों से वो कह रहे हैं कि किसी के बहकावे में नहीं आना है.  मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने साफ शब्दों में कहा है कि आरक्षण को लेकर चाहे जिसके मन में जो भी हो लेकिन देश से आरक्षण को कोई समाप्त नहीं कर सकता है, न ही कोई भी दोनों समाज के संवैधानिक अधिकारों में छेड़छाड़ करने का रिस्क ले सकता है.

नीतीश कुमार विकास के हर काम और उसके परिणाम को दलित महादलित समाज के विकास से जोड़ते हुए कहा कि  चुनाव के वक्त विरोधी दलों द्वारा भरमाया जाएगा. विरोधी दलों की चाल से सावधान रहें. आरक्षण को कोई समाप्त नहीं कर सकता है.सम्मेलन को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने अपनी सरकार की विभिन्न योजनाओं और अपने पूरे कार्यकाल को दलित, महादलित समाज के लिए समर्पित बताया. उन्होंने दोनों समुदायों के लिए संचालित कई योजनाओं के साथ खासकर ग्रामीण आवास के लिए घर की जमीन खरीद के लिए 60 हजार रुपये की सरकारी मदद और मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत वाहन खरीद में 1 लाख की सरकारी मदद के प्रावधान की चर्चा की.

पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में जेडीयू के प्रमडंल स्तरीय दलित व महादलित सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने कहा कि बहुत जल्द ही पुरनिया में एअरपोर्ट बनेगा. सरकार ने इसके लिए जमीन देने का फैसला ले लिया है. इस दलित सम्मलेन में  पूर्णिया प्रमंडल के जेडीयू  नेताओं, कार्यकर्ताओं के अलावा पूर्व मंत्री श्याम रजक और अशौक चौधरी मौजूद थे..

TAGGED:
Share This Article