सिटी पोस्ट लाइव: चहरे और सीट को लेकर बीजेपी –जेडीयू के बीच चल रहे खींचतान के बीच आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप-मुख्यमंत्री सुशिल कुमार मोदी , एकसाथ मीडिया से मुखातिब हुए .नीतीश कुमार ने कई मुद्दों पर सफाई दी. कई राज खोले और कई सवाल किये . नीतीश कुमार ने कहा कि सरकार में कोई मतभेद नहीं है. उन्होंने सुशिल मोदी की तरफ ईशारा करते हुए कहा कि हम एकसाथ बैठे हैं, कोई दुरी नजर आ रही हैं क्या ? दरअसल, आज जनसंवाद कार्यक्रम के बाद मीडिया से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुखातिब हो रहे थे. सीट शेयरिंग के सवाल पर उन्होंने कहा कि समय आने पर इस पर बात होगी. एनडीए में कहीं कोई दिक्कत नहीं है. सीट शेयरिंग को लेकर अभी कोई बातचीत नहीं हुई है. समय आने पर हमलोग इस पर बैठकर बातचीत करेंगे.
जब पत्रकारों ने लालू यादव को फोन किये जाने के संबंध में पूछा तो नीतीश कुमार ने कहा कि लालू जी का हाल चाल जानने के लिए चार बार फ़ोन किया था. पत्रकारों ने फिर पूछा – अब लालू जी सर्जरी के बाद पटना आ गए हैं, क्या आप उनसे मिलने उनके घर जाएंगे ? नीतीश कुमार ने जबाब देने की बजाय फोन काल्स वाले अपने राज से पर्दा हटाते हुए कहा कि मैंने उनका हालचाल जानने के लिए चार बार फोन किया. लेकिन हमारे फोन करने को लेकर काफी गलत बातें समाने आई. उन्होंने पूछा कि क्या हम किसी के सेहत की जानकारी नहीं ले सकते हैं ? लेकिन इस बात को जिस तरह पेश किया गया वो आहत करने वाली है. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने सारी मर्यादाएं तोड़ दीं.
तेजप्रताप यादव द्वारा नोट इंट्री का बोर्ड लगाए जाने के सवाल पर नीतीश कुमार उखड गए. उन्होंने कहा कि क्या किसी की हैसियत है नो एंट्री लगाने का ? उन्होंने कहा कि इससे वो आहत नहीं हुए हैं. लेकिन इससे उन लोगों की मर्यादा जरूर स्पष्ट हो गयी है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के दंगा आरोपी से मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि आरोपी से मिलना गलत है. कोई व्यक्ति अपनी राय दे सकता है और अगर कुछ गलत है तो आप न्यायालय में जाइए. आज समाज में जो हो रहा है और जिस भाषा का प्रयोग हो रहा है, वो गलत है. हम किसी कीमत पर साम्प्रदायिक माहौल खराब नहीं होने देंगे. हमलोग पूरी मर्यादा के साथ काम करते हैं.