दलितों की हत्या का प्रमोशन कर रहे नीतीश कुमार : तेजस्वी यादव

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ से दलितों की हत्या होने पर उनके परिजनों को सरकारी नौकरी देने की बात को लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है.मायावती के बाद तेजस्वी यादव ने आज अपने दफ्तर में प्रेस कांफ्रेंस कर नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर दलितों की हत्या का प्रमोशन करने का आरोप लगा दिया है

. नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि मुख्यमंत्री ने जो ऐलान किया है वह बताता है कि सरकार दलितों की हत्या करवाना  चाहती है.नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार से यह सीधा सवाल किया है कि अगर दलितों की हत्या के बाद उनके परिजनों को सरकारी नौकरी देने की व्यवस्था की जा रही है तो सबलो और पिछड़े समाज के लोगों के लिए यह सुविधा क्यों नहीं है.

तेजस्वी ने पूछा है कि क्या सवर्णों की जान की कोई कीमत नहीं है? क्या आदिवासी और पिछड़े समाज के लोगों की हत्या के बाद उनके परिजनों को नौकरी की आवश्यकता नहीं है? तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार की इस घोषणा को चुनावी हथकंडा बताते हुए कहा है कि बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले नीतीश कुमार केवल झूठा वादा कर रहे हैं.

तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सीधा सवाल किया है कि अगर उन्हें दलितों से इतना ही प्रेम है तो जब देश में एससी एसटी एक्ट को हटाया जा रहा था तब वह चुप क्यों बैठे रहे सड़कों पर संघर्ष किया गया और देशभर में आंदोलन के बाद एससी एसटी एक्ट के मामले में राहत मिली लेकिन नीतीश कुमार इस दरमियान बिल्कुल चुप रहे. तेजस्वी ने आरोप लगाया है कि नीतीश कुमार चुनाव के पहले प्रोपेगेंडा सेट कर रहे हैं.

Share This Article