लालू परिवार के निशाने पर बने हुए हैं नीतीश कुमार, अब राबड़ी ने मानव श्रृंखला को बताया नौटंकी

City Post Live - Desk

लालू परिवार के निशाने पर बने हुए हैं नीतीश कुमार, अब राबड़ी ने मानव श्रृंखला को बताया नौटंकी

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में मानव श्रृंखला को लेकर एक तरफ सीएम नीतीश कुमार तैयारियों में जुटे हैं.  तो वहीँ बिहार का सबसे बड़ा सियासी घराना राजद परिवार इनदिनों नीतीश पर हमलावर हैं. जहां लालू यादव लगातार नीतीश पर हमला कर रहे हैं तो वहीँ पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी उनपर हमलावर हैं. बता दें एक बार फिर राबड़ी देवी ने सीएम नीतीश पर तीखा हमला करते हुए मानव श्रृंखला को नौटंकी करार दिया है. राबड़ी देवी ने लिखा कि “CM नीतीश जी ने शराबबंदी पर श्रृंखला की थी हमने समर्थन भी किया था। लेकिन क्या उससे शराब बंद हुई? नहीं ना? बाल विवाह और दहेज पर भी करोड़ों खर्च कर मानव शृंखला बनाई? क्या हुआ? अब सीएम ने इनका ज़िक्र करना भी छोड़ दिया है। अब एक और श्रृंखला की नौटंकी? क्यों ग़रीबों का हक़ खा रहे है?”

इससे पहले तेजस्वी ने नीतीश पर हमला करते हुए कहा था कि सामाजिक, राजनीतिक भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह के दाग़दार चेहरे पर हाई-रेज़लूशन फ़िल्टर लगाकर फ़ेस चमकाने वास्ते 15 हेलिकॉप्टरों में मुंबई से फ़ोटोग्राफ़र बुलाए जा रहे है। सिपाही परीक्षा रद्द की गयी, शिक्षकों को वेतन नहीं लेकिन मानव शृंखला की नौटंकी पर पानी की तरह बहाया जा रहा है। इतना ही नहीं उन्होंने लिखा कि याद किजीए बिहार में आयी बाढ़ और भ्रष्टाचार जनित पटना के जल जमाव को। लोग त्राहिमाम कर रहे थे। राहत के लिए एक हेलिकॉप्टर तक नीतीश सरकार के पास नहीं था लेकिन करोड़ों रुपए वाली सरकारी फ़ेयर एंड लवली से चेहरा चमकाने वास्ते 15 हेलिकॉप्टर और मुंबई से फ़ोटोग्राफ़र बुलाए जा रहे है।

Share This Article