सिटी पोस्ट लाइव: आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आर ब्लॉक दीघा रोड का उद्घाटन मीडियाकर्मियों पर जबरदस्त भड़के. मीडियाकर्मियों ने जैसे ही उनसे रुपेश हत्याकांड के बारे में सवाल किया तो वे गुस्सा गए और मीडिया पर विपक्ष की भाषा बोलने का आरोप लगाया. वहीं नीतीश कुमार द्वारा मीडिया के सामने इस तरह के हरकत को देखकर विपक्ष ने हमला कर दिया है. दरअसल, राजद ने ने नीतीश कुमार पर ट्विटर हैंडल के जरिये पलटवार कर दिया है.
राजद ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, “सवाल दागते पत्रकारों को देखते ही नीतीश कुमार हर बार आपा क्यों खो बैठते हैं? मानो बोल रहे हों- अरे तुम्हारे मालिक को इतना पैसा भिजवाते हैं, प्रचार के द्वारा कमवाते हैं और तुम हम पर सवाल दागोगे? नौकरी से मन भर गया है या जीवन से? पत्रकारों के सवालों से यह झल्लाहट क्या दिखाता है?”
सवाल दागते पत्रकारों को देखते ही @NitishKumar हर बार आपा क्यों खो बैठते हैं?
मानो बोल रहे हों- अरे तुम्हारे मालिक को इतना पैसा भिजवाते हैं, प्रचार के द्वारा कमवाते हैं और तुम हम पर सवाल दागोगे? नौकरी से मन भर गया है या जीवन से?
पत्रकारों के सवालों से यह झल्लाहट क्या दिखाता है?
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) January 15, 2021
बता दें कि, राजद बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर लगातार नीतीश कुमार पर निशाना साध रही है. यहां तक की विपक्ष ने सीएम को उनकी कुर्सी छोड़ने तक को कह दिया है. इससे पहले मृत्युंजय तिवारी ने भी क्राइम को लेकर नीतीश कुमार को जिम्मेवार ठहराया था और बिहार में कानून और विधि व्यवस्था को चौपट बताया था.