सिटी पोस्ट लाइव : RJD सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की राह पर JDU है.जिस तरह से तेजप्रताप अपने को कृष और तेजस्वी को अर्जुन बताते हैं.उसी तर्ज पर अब JDU ने अपना प्रचार रथ तैयार किया है.गौरतलब है कि एनडीए से अलग होने के बाद जेडीयू ने मिशन 2024 पर काम करना तेजी से शुरू कर दिया है. जदयू नेताओं के द्वारा एक रथ तैयार किया गया है जीके ऊपर कृष्ण और अर्जुन के रूप में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिखाये गये हैं.
पहले नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की दावेदारी के रूप में जदयू कार्यालय में बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए, तो अब नीतीश कुमार को अर्जुन और ललन सिंह को कृष्ण बनाकर जदयू के नेता संदेश देना चाह रहे हैं कि इस बार 2024 के लोकसभा चुनाव में की लड़ाई बिहार से शुरू हो चुकी है. इस लड़ाई में कृष्ण की भूमिका में सारथी ललन सिंह है और हाथों में गांडीव धनुष उठाएं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं.इस पोस्टर पर बिहार में सियासत भी शुरू हो गई है.
पोस्टर पर सफाई देते हुए जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि इससे पार्टी के कार्यकर्ताओं की भावना प्रकट होती है. देश में इस वक्त तथाकथित चिता युग चला रहा है और इस चिता युग में 2024 में बड़ी लड़ाई है यह पोस्टर इसी का प्रकटीकरण है.जेडीयू के पोस्टर पर बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने तंज कसते हुए कहा कि महाभारत में अर्जुन और कृष्ण अत्याचार और दुराचार के खिलाफ पांडवों के साथ खड़े थे , लेकिन जदयू ने जिन्हें अर्जुन और कृष्ण दर्शाया है वह बिहार के साथ अन्याय और अत्याचार करने वालों के साथ हैं . आने वाले समय में इन्हें इनकी हकीकत का पता चल जाएगा