सुशील मोदी के “लालू लीला” के बाद अब नीतीश कुमार बने लेखक,संसद पर लिखी किताब
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के बाद अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी लेखक बन गये हैं. सुशील कुमार मोदी की किताब ‘लालू लीला’ के बाद अब बिहार के सीएम नीतीश कुमार द्वारा लिखी किताब का भी ‘संसद में विकास की बातें का भी लोकार्पण होने जा रहा है. यह किताब 23 अक्टूबर को लॉन्च होगी.
बता दें इस पुस्तक का लोकार्पण 23 अक्टूबर को बिहार विधान परिषद के सभागार में होगा. इस पुस्तक को भी मशहूर प्रभात प्रकाशन ने छापा है. नरेंद्र पाठक द्वारा संकलित ‘संसद में विकास की बातें’ नामक इस पुस्तक में वह सारे भाषण हैं जो नीतीश कुमार ने अपने ससंदीय काल में बतौर सांसद दिया था. प्रभात प्रकाशन के एक अधिकारी ने बताया कि -“ये किताब नीतीश कुमार के भाषणों का संकलन है.” इस किताब में नीतीश कुमार की आरंभिक राजनीतिक यात्रा से लेकर संसद में उनके उठाये सभी मुद्दों का संकलन किया गया है़. 560 पन्ने की इस पुस्तक की कीमत 900 रुपये है. इस ताब में संसदीय यात्रा के क्रम में नीतीश कुमार ने सरकार और समाज से जुड़े मुद्दोें को आम विमर्श के केंद्र में कैसे लाया, और शासन में आने के बाद उन मुद्दों के संधान में कैसे जुट गये, इसकी पूरी तसवीर दिखती है.
प्रकाशक के मुताबिक -“ये किताब दो महीने से लंबित थी, जिसे इसी महीने प्रकाशित करने का फैसला लिया गया है”. नीतीश की इस पुस्तक का लोकार्पण विधान परिषद के सभागार में होने जा रहा है. इस किताब के लेखक जहां नीतीश कुमार हैं वहीं संकलन नरेंद्र पाठक ने किया है. बता दें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इससे पहले भी किताब लिख चुके हैं जिसका लोकार्पण पूर्व राष्ट्रपति ने किया था.
यह भी पढ़ें – पटना के इस मनोकामना मंदिर में 106 साल से जल रही है पवित्र ज्योति