सिटी पोस्ट लाइव : पटना स्थित जेडीयू प्रदेश कार्यालय में नीतीश कुमार का मंथन शुरू हो चुका है। पार्टी के 25 कद्दावर नेताओं के साथ वे आगे की रणनीति तैयार करने में जुटे हैं।
हालांकि इससे पहले बैठक में पहुंचे तमाम नेताओं ने अरुणाचल प्रदेश के मुद्दे पर चुप्पी साध रखी थी।प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नाराय़ण सिंह हो या फिर गुलाम रसूल बलियावी किसी ने कुछ भी नहीं कहा ।
अरुणाचल मामले पर नहीं बोले वशिष्ठ नारायण उन्होंने सिर्फ ये कहा- आज हमारी बैठक है। वहीं इस बीच सीएम नीतीश कुमार भी जदयू कार्यालय पहुंचे। बैठक में आरसीपी सिंह समेत तमाम सदस्य शामिल हुए हैं।
वहीं पार्टी की बैठक से पहले अरुणाचल प्रदेश में सियासी उठापटक को लेकर जदयू के प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि एक मित्रवत पार्टी सहयोगी का अमित्रता पूर्ण व्यवहार है। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी के पास अरुणाचल प्रदेश में स्पष्ट बहुमत था, इसके बावजूद जेडीयू के विधायकों को शामिल कराया गया। यह बिल्कुल अच्छा व्यवहार नहीं है।
जेडीयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में हो रही इस बैठक को बिहार की सियासत को देखते हुए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बैठक में जेडीयू के संगठन के विस्तार पर चर्चा हो होगी। साथ ही बिहार चुनाव में पार्टी को कम सीटें मिलने पर घमासान होने की भी संभावना है।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले केसी त्यागी ने यह भी कहा कि बिहार में ब्रांड नीतीश एक स्टेबलिश फैक्टर हैं, उनका मत प्रतिशत कम नहीं हुआ है। सीएम की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं हुई है। जनता के बीच उनकी साख बनी हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि संख्या बल के नहीं साख के नेता हैं नीतीश कुमार। उन्होंने स्पष्ट कहा कि ब्रांड नीतीश खत्म नहीं हुआ है। इसको समाप्त ही नहीं होने देंगे।