नीतीश सरकार ने दिया ईद का बड़ा तोहफा, 20 मई तक मिलेगा वेतन.

City Post Live

नीतीश सरकार ने दिया ईद का बड़ा तोहफा, 20 मई तक मिलेगा वेतन.

सिटी पोस्ट लाइव :कोरोना संकट (Corona Crisis) के बीच बिहार सरकार ने अपने कर्मचारियों को ईद का बड़ा तोहफा दिया है.सरकार ने ‘ईद-उल-फितर’ पर्व के मद्देनजर सभी कर्मचारियों व पदाधिकारियों को मई माह का वेतन 20 मई से देने का निर्देश दिया है. जानकारी बिहार के उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदीके अनुसार  इसके लिए वेतन संबंधित विपत्र 20 मई से कोषागारों में प्रस्तुत करने तथा कोषागार पदाधिकारी द्वारा उसी दिन से उसे पारित करने का निर्णय लिया गया है.

सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने कहा कि सभी कर्मचारियों और पदाधिकारियों को मई महीने का वेतन 20 मई से देने का सिलसिला शुरू कर दिया जाएगा. ईद के पहले सबको वेतन का भुगतान हो जाएगा. इसके लिए वेतन संबंधी विपत्र 20 मई से कोषागारों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया जा चुका है. सभी को दिशा-निर्देश जारी किया गया है कि उसी दिन वेतन संबंधी विपत्र को पारित कर निर्णय ले लें.

गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है, जब सरकार ने त्योहार को देखते हुए वेतन भुगतान का निर्णय लिया हो. इससे पहले भी राज्य सरकार ऐसे दिशा निर्देश जारी करती रही है, लेकिन मौजूदा कोरोना महामारी के बीच राज्य सरकार ने वित्तीय संकट के बावजूद यह फैसला कर राज्यकर्मियों को ईद का बड़ा तोहफा दे दिया है.

Share This Article