नीतीश सरकार प्रवासी मजदूरों को देगी रोजगार, लापरवाह डॉक्टर को किया बर्खास्त.

City Post Live

.

सिटी पोस्ट लाइव :आज नीतीश कैबिनेट की बैठक में कुल 25 एजेंडों पर मुहर लगी है.सबसे अहम् फैसला बिहार लौटे प्रवासियों को रोजगार देने का है. कोरोना संक्रमन में अप्रवासी मजदूरों को रोजगार देने के लिए कैबिनेट ने बड़ा फैसला लिया है. कोरोना संक्रमण में अप्रवासी मजदूरो को रोजगार देने के लिए सरकार ने ग्रामीण इलाकों में सार्वजिनक जल संचयन जैसे तालाब आदि का जीर्णोद्धार मनरेगा के तहत करने का फैसला लिया है.5 एकड़ तक के जलाशयों का मनरेगा के तहत जीर्णोद्धार कराने पर नीतीश कैबिनेट ने सहमति दे दी है. इसमे प्रवासी मजदूर जीर्णोद्धार का कार्य करेंगे.

लॉकडाउन में पहली बार आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीएम आवास से बाहर निकले हैं.मुख्यमंत्री ने आज संवाद में कैबिनेट की बैठक बुलाई थी.कोरोना संकट में मुख्यमंत्री वीसी के माध्यम से हीं कैबिनेट की बैठक करते आये हैं लेकिन आज पहली दफे सभी मंत्रियों के साथ मंत्रिमंडल की बैठक ली.आज नीतीश कैबिनेट की बैठक में कुल 25 एजेंडों पर मुहर लगी है. कोरोना संक्रमन में अप्रवासी मजदूरों को रोजगार देने के लिए बड़ा फैसला लिया गया है.

सरकार ने 11 डॉक्टरों को किया सेवा से बर्खास्त.पिछले कई सालों से अनुपस्थिति की वजह से सरकार ने बर्खास्त.डॉ याकूब सांगा की बर्खास्तगी पर मुहर लगी है.झारखण्ड में तैनात हैं डॉक्टर सांगा. कैडर डिवीजन के बाद झारखंड में कार्यरत है डॉक्टर सांगा. झारखंड बंटवारे के बाद गए हैं झारखंड.

जन्म और मृत्यु रजिस्ट्रेशन नियमावली में संशोधन किया गया है.1999 के नियम 9 और 10 में किया गया बदलाव. जन्म रजिस्ट्रेशन का लेट फी माफ करने का एलान .सरकार ने बिहार जन्म और मृत्यु रजिस्ट्रेशन नियमावली 1999 के नियम 9 और 10 में किया संशोधन.गौरतलब है कि बिहार में 30 लाख से ज्यादा प्रवासी लौटे हैं सबको रोजगार देना बहुत बड़ी चुनौती है.ये चुनौती इसलिए भी बड़ी है क्योंकि चार महीने बाद विधान सभा चुनाव होना है.ये प्रवासी मजदूर और उनका परिवार ही ये तय करेगा कि बिहार में किसकी सरकार बनेगी.

Share This Article