बिहार के मजदूरों के लिए अच्छी खबर, नीतीश सरकार देगी 100 दिनों के रोजगार की गारंटी

City Post Live - Desk

बिहार के मजदूरों के लिए अच्छी खबर, नीतीश सरकार देगी 100 दिनों के रोजगार की गारंटी

सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना संकट और लॉक डाउन के बीच मजदूरों के लिए बिहार सरकार ने बड़ी खुशखबरी दी है. सरकार ने लॉक डाउन ख़त्म होते ही मजदूरों के लिए काम सुनिश्चित कर दिया है. नीतीश सरकार ने 100 दिनों के रोजगार की गारंटी देना का फैसला लिया है. यह रोजगार मनरेगा के तहत दिया जाना है. मजदूरी के भुगतान में कोई कठिनाई नहीं हो, इसके लिए केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को 1078 करोड रुपए की राशि का आवंटन भी कर दिया है.

श्रम विभाग के अनुसार इसी राशि से पिछले दो वित्तीय वर्ष की बकाया मजदूरी का भी भुगतान होगा. राज्य सरकार अगले एक सप्ताह के अंदर इस बकाया राशि के भुगतान की व्यवस्था सुनिश्चित करेगी. दो वित्तीय वर्ष में मजदूरी मद में ही 630 करोड़ बकाया थे. केंद्र से मिले शेष 500 करोड़ रुपए से लॉकडाउन के बाद काम शुरू होगा. काम कैसा होगा, उसकी प्रकृति क्या होगी, इसके लिये सम्बंधित जिलाधिकारियों और उप विकास आयुक्त एवं संबंधित अफसरों को गाइड लाइन जारी किया गया है.

बता दें काम शुरू होने के साथ ही 1 हफ्ते में पैसे उनके खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी. जाहिर है कि जिस प्रकार से कोरोना के कारण हजारों मजदूर अन्य शहरों को छोड़कर बिहार वापस आये हैं, और लॉक डाउन ख़त्म होने के बाद फिर वे काम के लिए दूसरे प्रदेश का रुख करेंगे. इससे फिर भीड़ और कोरोना का खतरा बन जायेगा. इसलिए केंद्र और राज्य सरकार ने 100 दिनों के रोजगार की गारंटी देकर अच्छी पहल की है.

Share This Article