नियोजित शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी, नीतीश सरकार देगी सेवाकाल में तीन प्रमोशन !
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के नियोजित शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी है. नीतीश सरकार इन शिक्षकों को बड़ा गिफ्ट देने की तैयारी में है. बिहार सरकार नियोजित शिक्षकों को सेवा शर्त की सुविधा देने जा रही है. जानकारी के अनुसार इसके लिए नियमावली में प्रावधान किए जा रहे हैं, कि हर नियोजित शिक्षक को अपने पूरे सेवा काल में तीन प्रोन्नति का लाभ मिलेगा. वहीं महिला शिक्षकों को केंद्र सरकार के कर्मियों की तर्ज पर 180 दिन के मातृत्व अवकाश की सुविधा भी मिलेगी.
बताया जाता है कि इसके लिए नियमावली ड्राफ्ट को अंतिम रूप देने के लिए वित्त विभाग, शिक्षा विभाग एवं सामान्य प्रशासन विभाग के आला अफसरों की टीम लगातार कार्य कर रही है. शिक्षा विभाग के सूत्र भी बताते हैं कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के नियोजित शिक्षकों के हित में सेवा शर्त नियमावली को लागू करने का सरकार प्रयास कर रही है. जानकारी के अनुसार तीन सदस्यीय कमेटी नियोजित शिक्षक सेवा शर्त नियमावली का ड्राफ्ट को तैयार कर रही है. जब नियमावली का ड्राफ्ट तैयार हो जाएगा तब उस पर विधि विभाग से परामर्श के बाद नियमावली को सरकार लागू कर देगी.