तेजस्वी का नीतीश सरकार पर हमला, कहा- वंचितों की हकमारी कर रही है सरकार.
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कुल 1311 पदों पर फार्मासिस्ट की बहाली को लेकर RLSP सुप्रीमो ने सवाल क्या उठाया, तेजस्वी यादव ने भी इसी मुद्दे को लेकर नीतीश सरकार पर हमला बोल दिया. प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने फार्मासिस्टों के बहाली को लेकर नीतीश सरकार पर बड़ा हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने ट्वीटर पर लिखा है कि मैं दिनदहाड़े इसे नीतीश कुमार की गुंडागर्दी और वंचितो की हक़मारी कहूँगा. जनादेश चोर डरपोक CM ने RSS/BJP से ग़रीबों, आरक्षण और संविधान को ख़त्म करने की सुपारी ले ली है. फर्मासिस्ट के लिये संविदा पर निकाली गयी 1311 सीटों में बैकवर्ड क्लास के लिये एक भी वेकेंसी नहीं है.
गौरतलब है कि कल रविवार को रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशाहा ने फार्मासिस्ट की वैकेंसी को लेकर नीतीश सरकार की मंशा पर सवाल उठाया था. उन्होंने आरोप लगाया था कि इस बहाली में बीसी कैटगरी के लिए कोई सीट आरक्षित नहीं है. उन्होंने कहा की आखिर इस तरह कैसे हो सकता है, जबकि दूसरे कोटा का पूरा स्थान है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस पूरे मामले देखना चाहिए. उन्होंने इस शिकायत को दूर करने का अपील किया है.
गौरतलब है कि बिहार में स्वास्थ विभाग के नियंत्रणाधीन अस्पतालों के लिए फार्मासिस्ट के लिए कुल 1311 पदों के लिए स्थायी पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है. लेकिन फॉर्म में बीसी कैटगरी के लिए कोई सीट आरक्षित नहीं है. बैकवर्ड क्लास वाला कॉलम खाली है. जबकि बाकी क्लास के लिए सीट आरक्षित की गई है.
Comments are closed.