City Post Live
NEWS 24x7

नीतीश ने फिर से छेड़ दी है जातिगत जनगणना की मांग, बदल जायेगी देश की राजनीति

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

नीतीश ने फिर से छेड़ दी है जातिगत जनगणना की मांग, बदल जायेगी देश की राजनीति

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने  वर्ष 2021 की जनगणना जाति आधार पर कराने की बड़ी मांग कर दी है. अगर जाति के आधार पर जनगणना होती है तो भारत की राजनीति में भूचाल आ जाएगा. आज के राजनीतिक क्षत्रप हवा में उड़ जायेगें और कई नए क्षत्रप पैदा हो जायेगें. राजनीति का स्वरूप एकदम बदल जाएगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कहना है  किस जाति के लोगों की संख्या कितनी है, यह मालूम होना चाहिए. देश में आबादी के अनुरूप आरक्षण का प्रावधान होना चाहिए. जाहिर है नीतीश कुमार एक बड़े राजनीतिक बदलाव के लिए तैयार हैं क्योंकि वो अपनी पारी खेल चुके हैं.

बीजेपी के सवर्ण आरक्षण के दांव को जेडीयू ने जाति के आधार पर जनगणना कराये जाने की मांग कर पिछड़ों के बीच यह सन्देश देने का काम किया है कि उनके हितों को लेकर वो चिंतित हैं. बिहार के पिछड़े वोट बैंक को नीतीश कुमार ये संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं कि उन्हें उनके हितों की चिंता सबसे ज्यादा है.वैसे भी बीजेपी के साथ सरकार चलाने के वावजूद नीतीश कुमार के BJP के साथ कई मुद्दों पर मतभेद रहे हैं और उन मतभेदों को नीतीश कुमार हमेशा जोरशोर से बताते भी रहे हैं ताकि BJP और उनके बीच का फर्क हमेशा कायम रहे.

लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि बिहार का जातीय समीकरण क्या है? इसका सबसे अधिक लाभ कौन सा राजनीतिक दल उठा सकता है? दरअसल देश में जातिगत जनगणना 1931 में हुई थी. इसके बाद मंडल आयोग रिपोर्ट आई जिसमें जातिगत अनुपात का जिक्र किया गया. इसके अनुसार बिहार में 13% ब्राहृमण, राजपूत एवं भूमिहार थे. यादव, कुर्मी अन्य पिछड़ी जाति 19.3%, अत्यंत पिछड़ा 32 % मुस्लिम 12.5% और अनुसूचित जाति एवं जनजाति 23.5% थे.इसके बाद राजनीतिक दलों ने मांग उठाई तो 2011 में आर्थिक-सामाजिक जनगणना हुई. इसके बाद रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग से लालू प्रसाद पिछड़ों को गोलबंद करने में लग गए. इसका फायदा उन्होंने 2015 में उठाया भी और नीतीश कुमार के साथ बिहार में सरकार बनाई.इसके अतिरिक्त एक तथ्य ये है कि 1931 में ओड़िशा और झारखंड भी बिहार के हिस्सा थे. उस वक्त की जनगणना के अनुसार बिहार की कुल आबादी 3 करोड़ 85 लाख थी. उसमें सवर्णों की संख्या 47 लाख 92 हजार 764 थी. यानि तब सवर्णों की आबादी 19.45% थी.

संयुक्त बिहार में हिन्दुओं में यादवों की संख्या 1931 में भी सबसे अधिक थी. अब भी शेष बिहार में सर्वाधिक है. 2011 के अपुष्ट आंकड़ों के अनुसार आज बिहार में यादवों की आबादी 14.60 प्रतिशत है. इनसे अधिक सिर्फ मुसलमान हैं. जिनकी आबादी 15.50 प्रतिशत है.बनिया समुदाय की आबादी 8.2 प्रतिशत और कुशवाहा की आबादी 4.5 प्रतिशत है. कुर्मी 3.3 प्रतिशत और मुसहर 2.3 प्रतिशत हैं. मल्लाह की आबादी 5.2 प्रतिशत और दुसाध 5.1 प्रतिशत है. चर्मकार की आबादी 5.3 प्रतिशत है.

दूसरी ओर  2011 के अपुष्ट आंकड़ों के अनुसार बिहार में सवर्णों की संख्या 11.60 है. जाहिर है आबादी के लिहाज से 1931 की तुलना में सवर्णों की भागीदारी घटी है. या यूं कहें कि पिछड़ी, अति पिछड़ी, मुस्लिमों और निम्न जातियों का जनसंख्या अनुपात बढ़ा है. ऐसे में नीतीश कुमार के बयान के मायने समझे जा सकते हैं.बीते लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने पीएम मोदी को बिहार में अति पिछड़े के रूप में ही पेश किया था. यह रणनीति बड़ी कारगर साबित हुई. अति पिछड़े मतदाताओं की संख्या कोई 30-35 प्रतिशत (कहार,कुशवाहा,धानुक और ऐसी ही बहुत सी छोटी-छोटी जातियां) मतदाताओं में सबसे ज्यादा है. इन्होंने खुलकर बीजेपी का साथ दिया और पिछड़े, अतिपिछड़े और सवर्णों के साथ मिलकर केन्द्र में पूर्ण बहुमत की सत्ता प्राप्त कर ली.

हालांकि अपने विरुद्ध बन रहे नकारात्मक माहौल को देखते हुए बीजेपी ने सवर्ण आरक्षण का दांव चला. लेकिन बिहार की परिस्थिति में ये उल्टा भी साबित हो सकता है अगर पिछड़ी जातियों की बीजेपी-जेडीयू के पक्ष में गोलबंदी टूटी तो एनडीए को इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है.वहीं आरजेडी ने सवर्ण आरक्षण का विरोध कर यह जता भी दिया है कि वह पिछड़े समुदाय और दलितों को यादवों के साथ मुसलमानों का समीकरण बनाकर एक नई रणनीति पर चलना चाह रही है. इसमें उपेन्द्र कुशवाहा, मुकेश सहनी और जीतनराम मांझी के चेहरे को आगे किया जा रहा है.

वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ये बयान भी उसी संदर्भ में माना जा सकता है कि आरजेडी कहीं इस मुद्दे पर लीड न ले ले और वह अपने ही समर्थक वोटरों को खो दे. क्योंकि माना जाता है कि अतिपिछड़ा समुदाय जहां पीएम मोदी के नाम पर बीजेपी के साथ अब भी खड़ा है, वहीं कुर्मी और कुशवाहा जैसी जातियां नीतीश कुमार को ही अपना चेहरा मानती हैं. इसके साथ ही महादलितों की 22 जातियों में नीतीश कुमार ने गहरी पैठ बनाई है.

दरअसल सच्चाई ये है कि बिहार के राजनीतिक-सामाजिक जीवन में जातीयता की गहरी पैठ रही है. चुनाव नजदीक देख सियासी दलों द्वारा विभिन्न जाति संगठनों के रैली-सम्मेलन के आयोजन भी किया जा रहा है. इन सम्मेलनों में राजनीतिक दलों पर आबादी के हिसाब से राजनीतिक हिस्सेदारी की मांग भी गूंजती रही है. अब बारी है टिकट देने और फिर चुनाव जीत कर जाति-समुदाय विशेष का प्रतिनिधित्व बढ़ाने का है.

रामविलास पासवान का ये कहना कि सवर्णों ने हमेशा दलितों और पिछड़ों को आगे बढ़ने में मदद की है, का उद्येश्य भी यही है. यह इसलिए कि आरजेडी कभी सवर्णों के नाम पर पिछड़े समुदाय को सेंटिमेंटल ब्लैकमेल न कर सके. जाहिर है ऐसे में नीतीश कुमार का ये बयान भी चुनावी गणित के हिसाब से बहुत महत्वपूर्ण है.इससे  बीजेपी-जेडीयू की के पक्ष में बनी जातीय गोलबंदी भी नहीं टूटेगी.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.