मकर संक्रांति के बाद होगा नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार?

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की सियासत में मकर संक्रांति (Makar Sankranti 2023) का बड़ा महत्त्व है.मकर संक्रांति पर राजनीतिक दल दही चुडा के भोज के बहाने बड़े बड़े राजनीतिक खेल कर देते हैं.इसबार भी मकर संक्रांति के दिन तेजस्वी यादव और उपेन्द्र कुशवाहा ने दही चुडा भोज का आयोजन किया है.बिहार के सियासी हलकों में इस बात की चर्चा तेज है कि खरमास के बाद बिहार की राजनीति में कुछ बड़ा होने वाला है. मकर संक्रांति के बाद नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार (Nitish Kumar Cabinet Expansion) भी हो सकता है.

बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह का दावा है कि मकर संक्रांति के बाद नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार होगा.दरअसल अभी बिहार में कांग्रेस पार्टी का भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) चल रहा है.यात्रा के दौरान पत्रकारों से बातचीत में अखिलेश सिंह ने कहा कि मकर संक्रांति के बाद बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार होना तय है. कांग्रेस मंत्रिमंडल विस्तार में दो पद पर दावा करेगी. फिलहाल कांग्रेस के दो मंत्री हैं. लेकिन विधायकों की संख्या के आधार पर मंत्रिमंडल में कांग्रेस को चार सीट चाहिए.

गौरतलब है कि उपेन्द्र कुशवाहा की नजर भी उप-मुख्यमंत्री की कुर्सी पर है.जब पत्रकारों ने उनसे इस सम्बन्ध में सवाल किया तो उन्होंने कहा कि ये फैसला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को करना है.कुशवाहा ने उप-मुख्यमंत्री को लेकर किये गए सवालों को टाला नहीं बल्कि गेंद मुख्यमंत्री के पाले में डाल दिया.वैसे महागठबंधन की सरकार के गठन के पहले भी उपेन्द्र कुशवाहा को उप-मुख्यमंत्री बनाए जाने की अटकलें लगाईं जा रही थीं.लेकिन एसा नहीं हो पाया.अभी उपेन्द्र कुशवाहा नीतीश कुमार की तरफ से सुधाकर सिंह के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं.हो सकता है उन्हें भी ईनाम मिल जाए.

Share This Article