सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में कोरोना के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे हैं. इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कैबिनेट की बैठक आयोजित की. बता दें कि, यह बैठक विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुई थी. वहीं इस बैठक में 9 अहम एजेंडों पर मुहर लगी है. बैठक में युवाओं में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए से मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना की स्वीकृति के साथ वित्तीय वर्ष 2021-22 में इस योजना हेतु 200 करोड़ की स्वीकृति दी गई है. वहीं महिलाओं के बीच भी स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना की स्वीकृति के साथ वित्तीय वर्ष 2021-22 में इस योजना हेतु 200 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है.
इसके साथ ही एससी/एसटी और ओबीसी उद्यमी योजना में संसोधन के प्रस्ताव पर मुहर लगी है. तो वहीं सीतामढ़ी के वरीय उप समाहर्ता नरेंद्र नाथ मिश्रा को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है. इसके साथ ही नालंदा में राजगीर थाना इलाके में नेचर सफारी ओपी के निर्माण के लिए 96 पदों के सृजन पर भी मुहर लगी है. साथ ही अन्य एजेंडों पर भी मुहर लगी है. बता दें कि, कल ही नीतीश कुमार ने बैठक आयोजित किया था, जिसके बाद उन्होंने बिहार में नाईट कर्फ्यू के साथ कोरोना संक्रमण को देखते हुए अन्य गाइडलाइन्स भी जारी किया.