नीतीश सरकार ने अति-पिछड़ों को दिया बड़ा चुनावी तोहफा, 10 लाख में 5 लाख का अनुदान.
सिटी पोस्ट लाइव : नीतीश सरकार ने अति पिछडो को बड़ा चुनावी तोहफा देने का फैसला ले लिया है. नीतीश कैबिनेट ने अति पिछड़ा वर्ग को 10 लाख का अनुदान देने का फैसला लिया है. अनुसूचित जनजाति के तर्ज पर अति पिछड़ा समाज के लोगों को ये लाभ मिलेगा जिसके लिए कैबिनेट ने कुल 102 करोड़ की राशि स्वीकृत की है.
लघु उद्योग के लिए अति पिछड़ा को सरकार 10 लाख का देगी जिसमें से 50 परसेंट का अनुदान होगा. नीतीश कैबिनेट ने आज कुल 29 एजेंडों पर मुहर लगाईं है. नीतीश सरकार ने कर्पूरी ठाकुर जी जयंती के मौके पटना में पहले ही इसका ऐलान किया था.बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय और इसके अधीनस्थ सभी संस्थानों को शिक्षकों व शिक्षकेतर कर्मियों को आईसीएआर के अनुरूप वेतन देने का फैसला लिया गया है.
परिवहन विभाग में अपर जिला परिवहन पदाधिकारी के अधिकारी की होगी. नियुक्ति बीपीसी करेगी.बिहार परिवहन सेवा नियमावली 2020 का गठन का फैसला आज की कैबिनेट की बैठक में लिया गया है. बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति में नियुक्त और कार्यरत सभी कर्मियों के सेवा कार्य के दौरान मृत्यु होने पर उनके आश्रितों को चार लाख का अनुग्रह अनुदान दिए जाने का फैसला भी लिया गया है.अति-पिछड़ों को कारोबार करने के लिए 5 लाख रुपये के अनुदान के साथ 10 लाख रूपये दिए जाने के सरकार के फैसले को बहुत बड़ा चुनावी स्ट्रोक के रूप में देखा जा रहा है.