नीतीश कैबिनेट की बैठक में 7 एजेंडों पर मुहर, पटना म्यूज़ियम के लिए 158 करोड़ स्वीकृत

City Post Live

नीतीश कैबिनेट की बैठक में 7 एजेंडों पर मुहर, पटना म्यूज़ियम के लिए 158 करोड़ स्वीकृत.

सिटी पोस्ट लाइव : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में  कुल 7 एजेंडों पर मुहर लगी है. पटना म्यूज़ियम के मोडिफिकेशन के लिए 158 करोड़ की राशि की स्वीकृति मिली है.नीतीश कैबिनेट में PMCH के एक डॉक्टर को बर्खास्त करने का निर्णय भी लिया गया है. पीएमसीएच में किडनी ट्रांसप्लांट इकाई के सहायक प्राध्यापक डॉ अशोक कुमार सिंह सेवा को लंबे समय से गायब रहने को लेकर बर्खास्त करने का निर्णय लिया गया है.

कैबिनेट की बैठक में आपदा से निपटने के लिए कंटीजेंसी फंड में 150 करोड़ रुपये की एडवांस निकासी के फैसले पर मुहर लगी है. PMSY-II के तहत अररिया के सिकटी में T05 नेपाल सीमा झाला चौक से जागीर तक लिए 37.65 करोड़ स्वीकृत मिली है. दरभंगा में नया कोर्ट बनाने का निर्णय लिया गया है. कोर्ट भवन 180 कैदी हाजत और एमिनिटीज बिल्ड़िंग भी बनेगा. इसके लिए कुल 35 करोड़ रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति मिली है.

Share This Article