छात्राओं को नीतीश का बड़ा तोहफा, स्नातक पास छात्राओं के 300 करोड़ की राशी मंजूर
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार कैबिनेट की गुरुवार को हुई बैठक में नीतीश सरकार ने 6 एजेंडों पर मुहर लगाई है.अब सभी स्नातक पास छात्राओं को 25 हजार की प्रोत्साहन राशि देने के लिए राशि आवंटित कर दी गई. गौरतलब है कि बिहार सरकार ने स्नातक पास करनेवाली लड़कियों को 25 हजार रुपये देने की पहले ही घोषणा कर रखी है.अब इसके लिए सरकार ने धन राशि मुहैया करा दी है. बिहार कैबिनेट की बैठक में मौजूद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्नातक पास करनेवाली लड़कियों को 25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देने के निर्णय पर मुहर लगाते हुए इसके लिए 300 करोड़ रुपये मंजूर किये हैं.
गुरुवार को हुई कैबिनेट की हुई बैठक में भवन निर्माण विभाग के लिए भी बड़ी राशि की स्वीकृति दी गई है.भवन निर्माण विभाग के कामकाज के लिए लिए 1.75 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं. इसी तरह उग्रवाद प्रभावित आइटीआइ संस्थानों में 119 पदों के सृजन को भी मंजूरी दी गई है.
ऐसा माना जा रहा है कि आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने छात्राओं के हित में ये बड़ा फैसला लिया है. मुख्यमंत्री के इस फैसले से छात्राएं बेहद खुश हैं.सिटी पोस्ट लाइव की टीम जब इस फैसले पर छात्राओं का रिएक्शन लेने पहुंची तो उनका कहना था कि नीतीश कुमार ने उन्हें एक बहुत बड़ा उपहार दिया है.गौरतलब है कि छात्र और छात्राओं के लिए नीतीश कुमार ने अबतक कई बड़े फैसले लिए हैं जिसकी वजह से महिलाओं का आपार जन-समर्थन उन्हें पिछले चुनाव में भी मिला था.