15 नवंबर को NIT का 8वां दीक्षांत समारोह, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद होंगे चीफ गेस्ट
सिटी पोस्ट लाइव : नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी पटना के 8वें दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद होगें. वो अपने हाथों से 10 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल प्रदान करेंगे. गोल्ड मेडलिस्ट छात्रों की लिस्ट तैयार कर ली गई है. इस दीक्षांत समारोह में शैक्षणिक सत्र 2017-18 के 736 छात्र-छात्राओं को डिग्री मिलेगी.समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद होंगे जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर राज्यपाल लालजी टंडन तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दीक्षांत समारोह में मौजूद रहेंगे. एनआईटी के निदेशक प्रो. पीके जैन ने बताया कि राष्ट्रपति शाम 4 बजे समारोह में पहुंचेंगे, 5 बजे निकल जाएंगे.
इस दीक्षांत समारोह में बीटेक और बीआर्किटेक्ट के 537 छात्र, मास्टर डिग्री के 182 तथा पीएचडी डिग्री के 17 छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की जाएगी. राष्ट्रपति एक पीजी तथा एक यूजी के ओवरऑल टॉपर को गोल्ड मेडल देंगे . 8 अन्य टॉपरों को भी वे गोल्ड मेंडल प्रदान करेंगे. जबकि डायरेक्टर ऑफ इंस्टिट्यूट और चेयरपर्सन बोर्ड ऑफ गर्वनर्स प्रो. पीके जैन स्वागत भाषण देंगे.राज्यपाल और सीएम भी समारोह को संबोधित करेंगे. 15 नवंबर को होनेवाले दीक्षांत समारोह में छात्रों के लिए क्रीम कुर्ता और उजला पायजामा तथा छात्राओं के लिए क्रीम सारी, क्रीम कुर्ता और उजला सलवार साथ में क्रीम जैकेट या उतरिया तय किया गया है. सभी छात्रों के लिए ड्रेस कोड अनिवार्य किया गया है. संस्थान की ओर से उतरिया और जैकेट दिया जाएगा.