मंत्री नीरज कुमार ने कहा- RJD विधायक कोरोना की चिंता छोड़े, संपत्ति हड़पने वाले वायरस से बचें.
सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना वायरस का बुखार बिहार विधान सभा में आज खूब नजर आया. हर माननीय की जुबान पर इसी वायरस का नाम था और चहरे पर खौफ था.स्वास्थ्य मंत्री दावा कर रहे थे कि बिहार में अभीतक यह वायरस पहुंचा नहीं है लेकिन फिर भी माननीय भुय्मुक्त नहीं हो पा रहे हैं. केवल एक ही मंत्री हैं जो कोरोना वायरस से बिलकुल बेपरवाह हैं. बिहार सरकार के सूचना जन-संपर्क मंत्री नीरज कुमार को कोरोना से भी ज्यादा डर एक दुसरे वायरस से है जिसका नाम है लालू परिवार का वायरस. आज बिहार विधान परिषद में कार्रावाई के दौरान जब RJD सदस्यों ने कोरोना वायरस पर सरकार से इसके बचाव की तैयारियों को लेकर सवाल किया गया तो बिहार सरकार के सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि आरजेडी के लोगों को संपत्ति का वायरस लगा हुआ है उन्हें कोरोनावायरस समझ में नहीं आएगा.
नीरज कुमार ने कहा कि RJD को इसकी चिंता करने की जरुरत नहीं है. सरकार कोरोना वायरस से निपटने के लिए अपने संसाधनों के दम पर हर संभव प्रयास करेगी.गौरतलब है कि आरजेडी के विधायकों ने आज सुबह कोरोनावायरस की तैयारियों को लेकर सरकार पर हमला बोला था.RJD की ओर से कहा गया था कि कोरोना वायरस के नाम पर सरकार सिर्फ पैसे की उगाही कर रही है.चमकी बुखार में सरकार ने जो तैयारी की थी उससे भी बुरी तैयारी कोरोना को लेकर गई है और सरकार इसके नाम पर आरसीपी टैक्स को वसूल रही है.फिर क्या था मंत्री नीरज कुमार ने ये जबाब दे दिया कि कोरोना से ज्यादा जरुरी संपति के वायरस से बचना है.