दो करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चूका है निरहुआ की फिल्म “पकिस्तान का बदला”,इन्टरनेट पर हो रहा है वायरल
सिटी पोस्ट लाइवः इन दिनों अचानक इंटरनेट मीडिया पर भोजपुरी सिनेमा की दो साल पुरानी फिल्म ‘पाकिस्तान से बदला’ वायरल हो रही है इसे अब तक कुल मिलाकर दो करोड़ बार देखा जा चुका है l फिल्म पाकिस्तान से बदला में दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और काजल राघवानी मुख्य भूमिका निभाते दिखाई दे रहे है …
यह फिल्म एका एक वायरल हो गई है अब तक ‘पाकिस्तान से बदला’ नामक फिल्म को 2 करोड़ 23 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है और यहीं नहीं अभी भी यह फिल्म यूट्यूब पर ट्रेंड कर रही हैं l गौरतलब है कि यह जोड़ी पहले से ही भोजपुरी फिल्मों में धमाल मचाने के लिए जानी जाती है l
भारतीय एयरफोर्स द्वारा पाकिस्तान में घुस के जैश ए मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों के ठिकानों को तबाह करने की ख़बर आने के बाद इस फिल्म कि लोकप्रियता और भी बढ़ गई है .. इस फिल्म के सितारों ने भी भारतीय वायु सेना के इस शौर्य कि सराहना की है . दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते हैं उन्हें जैसे ही इस बात का पता लगा कि भारतीय सेना ने जैश ए मोहम्मद के आतंकी कैंपों सिरे से उखाड़ फेंका है उसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी साझा कियाl जिसमें वह कई लोगों के साथ भारत माता की जय और जय हिंद के नारे लगाते नजर आ रहे हैंl