निखिल कुमार का तेजस्वी पर हमला-‘उत्साह में फैसला ले लेते हैं तेजस्वी, अकेले लड़े कांग्रेस’

City Post Live - Desk

निखिल कुमार का तेजस्वी पर हमला-‘उत्साह में फैसला ले लेते हैं तेजस्वी, अकेले लड़े कांग्रेस’

सिटी पोस्ट लाइवः कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व सांसद निखिल कुमार ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर तगड़ा हमला किया है। विधानसभा उपचुनाव में जिस तरह से 5 में चार सीटों पर आरजेडी ने अपने उम्मीदवार उतारने का एलान कर दिया है उससे कांग्रेस में भी नाराजगी है। निखिल कुमार ने कहा है कि तेजस्वी यादव को गठबंधन के अनुशासन का पालन करना चाहिए था वे उत्साह में निर्णय लेते हैं। निखिल कुमार ने कहा कि कांग्रेस को अकेले हीं चुनाव लड़ना चाहिए। इससे पहले कांग्रेस के दूसरे बड़े नेता प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि उत्साह में निर्णय लेते हैं तेजस्वी यादव। गठबंधन का अनुशासन मानना चाहिए था तेजस्वी यादव को। आरजेडी चाहे जो भी घोषणा करे हमें कोई लेना देना नहीं। कांग्रेस को अपने बूते पर चुनाव लड़ना चाहिए।

आरजेडी ने क्या फैसला लिया है उससे हमारा कोई लेना-देना नहीं है।कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति की अहम बैठक चल रही है और इसी बैठक में तय होगा कि कांग्रेस कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। आरजेडी के एलान से हमें कोई लेना देना नहीं है। ‘हम’ और वीआईपी पार्टी की नाराजगी की हमें कोई खबर नहीं है। प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस को कितनी सीटों पर चुनाव लड़ना है यह कांग्रेस हीं तय करेगी। जाहिर है कांग्रेस की ओर से यह संकेत दे दिया गया है कि आरजेडी का फरमान उसे भी मंजूर नहीं है और उपचुनाव में अकेले भी लड़ सकती है।

Share This Article