रात को बदल गया ‘ठीके’ है नीतीश कुमार’, सुबह क्या बोले मंत्री नीरज कुमार
सिटी पोस्ट लाइवः जेडीयू ने रातोंरात अपना नारा बदल लिया है। जेडीयू ने एक स्लोगन लांच किया था-‘क्यूं करें विचार, ठीके तो है नीतीश कुमार’। जेडीयू के नारे में ठीके है शब्द पर सवाल उठ रहे थे। यह कहा जा रहा था कि ठीके है शब्द औसत प्रदर्शन को परिभाषित कर रहा है। जब सवाल और हमले ज्यादा होने लगे तो कल जेडीयू ने यह नारा बदल लिया। जेडीयू का अब नया नारा है क्यूं करें विचार, जब है हीं नीतीश कुमार। नारे में बदलाव को लेकर बिहार सरकार में मंत्री और जेडीयू के कद्दावर नेता नीरज कुमार की प्रतिक्रिया सामने आयी है।
सिटी पोस्ट लाइव से बातचीत करते हुए नीरज कुमार ने कहा कि नारा पार्टी के कार्यकर्ताओं की भावनाओं का प्रकटीकरण होता है। नीतीश कुमार के साढ़े 13 वर्षों के शासन काल ने सरकार ने समाज के सभी तबकों की सेवा की है। कोई प्यार करे या कोई घृणा करे। नीतीश कुमार के नेतृत्व को कोई नकार नहीं सकता है। हमने जनता की सेवा की है। कुछ लोगों को हमारे नारे से दर्द होता है। जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष ने इस नारे को आधिकारिक रूप से लांच नहीं किया है।
नारों के जरिए पार्टी के कार्यकर्ता अपनी भावनाओं को प्रकट करते हैं। नीरज कुमार ने लालू परिवार और राजद पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि ज्ञान पर अधिकार चरवाहा विद्यालय वालों को है। उन्होंने कहा कि एनडीए में करार है दरार नहीं है। एनडीए में नेता और नीति महत्वपूर्ण है। जाहिर है नीरज कुमार ने साफ कर दिया है कि जिन नारों पर बिहार की सियासत इतनी गरमाती रही है वो जेडीयू के आधिकारिक नारा नहीं है बल्कि पार्टी के कार्यकर्ताओं की भावनाएं हैं। इन नारों को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार और प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने आधिकारिक रूप से लांच नहीं किया है।