बोधगया बम प्लांट मामले में तीन आतंकियों के खिलाफ एनआईए ने दायर की चार्जशीट
सिटी पोस्ट लाइव : बोधगया बम प्लांट मामले में एनआईए ने तीन आतंकियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दायर कर दी है. तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा के दौरे के समय बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर के पास विस्फोटक मिलने के मामले में इन तीन आतंकियों के खिलाफ एनआईए नेचार्जशीट दायर की है. इस चार्जशीट में एनआईए ने बताया है कि नूर आलम,मो पैगम्बर शेख और मो अली उर्फ कल्लू ने ही बौध धर्म के पवित्र स्थल कालचक्र मैदान और उसके आसपास शक्तिशाली बम प्लांट किया था.
बता दें 19 जनवरी 2018 में दलाई लामा के दौरे के समय बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर के पास दो शक्तिशाली बम बरामद हुए थे. इस दौरान वहां से आईईडी बम भी बरामद हुआ था. इस आतंकी घटना को अंजाम देने के लिए बंगलादेशी मॉड्यूल ने साजिश रची थी. गौरतलब है तिब्बती धर्म गुरू दलाई लामा के पिछले एक जनवरी से भगवान बुद्ध की ज्ञान स्थली बोधगया में प्रवास के दौरान प्रदेश के राज्यपाल सत्यपाल मलिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और हॉलीवुड अभिनेता रिचर्ड गेरे सहित कई अन्य प्रमुख हस्तियां दौरा कर चुकी हैं.
वहीँ विश्व के विभिन्न कोने से बौद्ध धर्मावलंबी इन दिनों बोधगया पहुंचे हुए हैं. अपने प्रवास के दौरान दलाई लामा बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर में पूजा करने के साथ वहां स्थित कालचक्र मैदान में उनके द्वारा धार्मिक प्रवचन दिया जा रहा है.
यह भी पढ़ें – जदयू के विधायक ने चालक को कान पकड़ कर कराया उठक-बैठक,तसवीरें हुई वायरल