NHI बिहार में 7 दिनों के अंदर लगाएगा 15 ऑक्सीजन प्लांट , इन जिलों का हुआ है चयन.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में ऑक्सीजन के लिए हाहाकार मचा हुआ है.ऑक्सीजन की बढती मांग को देखते हुए इसकी कालाबाजारी भी तेज हो गई है.बढती मांग को देखते हुए  राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण बिहार में 15 जगहों पर मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट लगाएगा. एक प्लांट की न्यूनतम क्षमता 960 लीटर प्रति मिनट होगी. एनएचएआई के क्षेत्रीय अधिकारी चंदन वत्स के अनुसार अगले सात दिनों के भीतर ऑक्सीजन प्लांट की आधारभूत संरचना तैयार हो जायेगी.

एक प्लांट की न्यूनतम क्षमता 960 लीटर प्रति मिनट होगी. वातावरण से सीधे ऑक्सीजन लेकर पीएसए टेक्नोलॉजी (PSA Technology) के माध्यम से ऑक्सीजन तैयार किया जाएगा. एनएचएआइ के अखिल भारतीय कार्यक्रम के तहत बिहार में 15 मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं. एनएचएआई के क्षेत्रीय अधिकारी चंदन वत्स के अनुसार  संयंत्र स्थापित किए जाने का काम एलएंटी और टाटा द्वारा किया जाएगा. इस योजना के तहत पाइपलाइन के माध्यम से अस्पताल तक मेडिकल ऑक्सीजन पहुंचा दिया जाएगा.

पटना के मसौढ़ी, रोहतास में डेहरी ऑन सोन, वैशाली में महुआ, नवादा में रजौली, पश्चिम चंपारण में नरकटियागंज, सिवान में महाराजगंज, मधुबनी में जयनगर, समस्तीपुर में पटोरी, पूर्णिया में बनमनखी, अररिया में फारबिसगंज, सहरसा में सिमरी बख्तियारपुर, बेगूसराय में बलिया,भागलपुर में कहलगांव में ऑक्सीजन प्लांट लगाए जायेगें. भोजपुर में जगदीशपुर, बक्सर में डुमरांव में  पीएम केयर्स फंड से ऑक्‍सीजन प्‍लांट लगाए जायेगें.

गौरतलब है कि बिहार सरकार जिलों के हर मेडिकल कालेजों में भी ऑक्सीजन प्लांट लगाने जा रही है.मतलब अब हर जिले में कम से कम दो ऑक्सीजन प्लांट  होगें. गौरतलब है कि सरकारी अस्पतालों में भी ऑक्सीजन की कमी की वजह से मरीजों की मौत की खबर लगातार आ रही है.

Share This Article