काॅर्डिनेशन कमिटी के लिए आरजेडी को नया अल्टीमेटम, अब 5 दिन के बाद मांझी लेंगे फैसला

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने महागठबंधन में काॅर्डिनेशन कमिटी बनाने के लिए 25 जून तक का वक्त दिया था। अल्टीमेटम की मियाद खत्म हुई तो आज मांझी के आवास पर पार्टी की कोर कमिटी की बैठक हुई। इस बैठक पर सबकी निगाहें टिकी हुई थी। कयास लग रहे थे कि जीतन राम मांझी आज कोई बड़ा फैसला लेंगे लेकिन अब हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा की ओर से आरजेडी को नया अल्टीमेटम दिया गया है। कोर कमिटी की बैठक खत्म होने के बाद ‘हम’ के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि पिछले कई दिनों से हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा, कांग्रेस, आरएलएसपी, वीआईपी पार्टी और राजद के कई कार्यकर्ता राजद के शीर्ष नेतृत्व से यह मांग कर रहे थे कि महागठबंधन में काॅर्डिनेशन कमिटी बननी चाहिए।

काॅर्डिनेशन कमिटी के गठन से महागठबध्ंान को बिहार विधानसभा चुनाव में जाने में आसानी होगी। इसके लिए हमने तेजस्वी यादव और लालू यादव के सामने अपनी बात रखने की कोशिश की लेकिन उनकी ओर से कोई सार्थक पहल नहीं की गयी तब पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने 25 जून तक का वक्त मुकर्रर किया। इसको लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी ने महागठबंधन के तमाम दलों की एक वर्चुअल मीटिंग बुलायी।

उस बैठक में भी तेजस्वी यादव शामिल नहीं हुए और एक सांसद को भेज दिया लेकिन उस वर्चुअल मीटिंग में यह बात निकलकर सामने आयी कि 7 दिनों के अंदर काॅर्डिनेशन कमिटी को लेकर फैसला ले लिया जाएगा। दानिश रिजवान ने कहा है कि कांग्रेस ने 7 दिनों के अंदर काॅर्डिनेशन कमिटी को लेकर निर्णय का आश्वासन दिया है इसलिए हम 5 दिन और इंतजार करेंगे और उसके बाद हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी फैसला लेंगे।

Share This Article