सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के सबसे बड़े सियासी घराने की बहु रचेल उर्फ़ राजश्री अपने पति तेजस्वी यादव के साथ पटना पहुंच गई. तेजस्वी की मां राबड़ी देवी ने अपनी बहु का स्वागत पूरे रीति रिवाज के साथ किया. जिसकी तस्वीर रोहिणी आचार्या ने शेयर की है. पटना पहुंचे तेजस्वी ने कहा कि रचेल का नया नाम राजश्री पिता लालू प्रसाद ने इसलिए दिया है कि किसी को पुकारने में परेशानी नहीं हो.
बता दें तेजस्वी शादी करने के बाद सोमवार की रात पत्नी के साथ पटना पहुंचे तो एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इसके बाद आतिशबाजी की बीच नई दुल्हन के साथ तेजस्वी राबड़ी आवास दस सर्कुलर रोड में प्रवेश किये. बाहर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने ढोल बाजे से उनका स्वागत किया तो अंदर मां राबड़ी देवी ने परंपरागत तरीके से बहू का स्वागत किया.
इस पल की तस्वीर रोहिणी ने शेयर करते हुए लिखा कि रिश्तों की नई डोर है, ख़ुशियों की भोर है. यह रिश्ता प्रेम, अपनत्व, भरोसे, अपनापन का संगम है. यह एक नई सुखद भोर की शुरुआत है. एक नए सपने की शुरुआत है. यह ज़िम्मेदारी और नए एहसास का सफ़र है. यह समय है ख़ुशियों में शरीक होने का. यह समय है एक बेटी के कदमों को घर में पूजने का.
रिश्तों की नई डोर है, ख़ुशियों की भोर है.
यह रिश्ता प्रेम, अपनत्व, भरोसे, अपनापन का संगम है. यह एक नई सुखद भोर की शुरुआत है. एक नए सपने की शुरुआत है.
यह ज़िम्मेदारी और नए एहसास का सफ़र है. यह समय है ख़ुशियों में शरीक होने का. यह समय है एक बेटी के कदमों को घर में पूजने का. pic.twitter.com/LsvpA3akV5
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) December 14, 2021
जाहिर है पिछले कई दिनों से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की शादी सुर्ख़ियों में रही. इसके बाद आने की खबरें लगातार मीडिया में घुमती रही. वहीं अब उनके बहुभोज का लोगों को इंतजार है. बड़ी बात है कि इस शादी पर उनके अपने नाराज हैं. लेकिन क्या शादी करना भी बिहार में राजनीतिक मुद्दा बनाया जा सकता है, ये बिहार में ही संभव है. क्योंकि शादी तेजस्वी के निजी जीवन का हिस्सा है. राजनीतिक जीवन का नहीं.