बिहार में मचा हड़कंप, पटना में मिले एक साथ 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज.
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. जानकारी के अनुसार आज मंगलवार को कोरोना के 5 नए मरीज मिले हैं और इसी के साथ बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है. आईजीआईएमएस जांच केंद्र में हुई जांच में आज 4 कोरोना पॉजिटिव के मरीज मिले हैं. वहीं आर एम आर आई में आज शाम एक मरीज की जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
आईजीआईएमएस में जिन 4 मरीजों की जांच हुई है और जिनका रिपोर्ट पॉजिटिव आया है वे सभी सिवान के बताए जाते हैं. आर एम आर आई में जिस मरीज को कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आई है वह गया का रहने वाला23 साल का युवक है.सूत्रों के अनुसार बिहार में जांच की रफ़्तार बहुत धीमी है.अगर जांच की संख्या बधाई जाए तो मरीजों की संख्या में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी दर्ज हो सकती है.बिहार में दो लाख से ज्यादा मजदुर लॉक डाउन के वावजूद पहुँच गए हैं.उनके पहुँचने से संक्रमण का खतरा गावों में बहुत बढ़ गया है.