सिटी पोस्ट लाइव : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करने वाले हैं। माना जा रहा है बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा करने तेजस्वी लालू से मिलने जा रहे हैं। इस मुलाकात से पहले बिहार की राजनीति गर्म हो गयी है। लालू-तेजस्वी की होने वाली मुलाकात पर बिहार सरकार में मंत्री और जेडीयू नेता नीरज कुमार ने तंज कसा है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा-‘बामुलाहिजा होशियार भ्रष्टाचार के सुप्रीमो से भ्रष्टाचार के राजकुमार तेजस्वी यादव आज करेंगे मुलाकात।
बेजुबानों का चारा खा, होटवार में कैद अपराधियों के महामंडलेश्वर लालू प्रसाद यादव अरबपति बेटे से होंगे रूबरू। सहयोगियों से सावधान अपने संपत्ति की सुरक्षा स्वयं करें। बाकियों के लिए सुशासन काफी।’ आपको बता दें कि तेजस्वी यादव आज रांची के लिए रवाना हो रहे हैं। । बिहार विधानसभा चुनाव में लालू प्रसाद यादव की भूमिका अहम होने वाली है इसके संकेत अभी से मिलने लगे हैं।
बामुलाहिजा होशियार
भ्रष्टाचार के सुप्रीमो से भ्रष्टाचार के राजकुमार@yadavtejashwiकरेंगे आज मुलाकात
बेजुबानों का चारा खा होटवार में कैद अपराधियों के महामंडलेश्वर@laluprasadrjd अरबपति बेटे से होंगे रुबरु
सहयोगियों सावधान
अपने संपत्ति की सुरक्षा स्वंय करें
बाकियों के लिए सुशासन काफी
— Neeraj kumar (@neerajkumarmlc) June 10, 2020
जानकारी के मुताबिक बिहार में जिस तरह से सहयोगी सीटों की डिमांड करने लगे हैं या फिर काॅर्डिनेशन कमिटी और महागठबंधन के नेतृत्व को लेकर कलह तेज हो रही है तेजस्वी इस पेंच पर भी लालू से बात करेंगे। मौजूदा वक्त में तेजस्वी यादव जिस तरह से आक्रामक और ट्वीटर के साथ साथ- बाहर निकलकर भी सीएम नीतीश कुमार को घेर रहे हैं।