सिटी पोस्ट लाइव : बिहार सरकार के पूर्व सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार नालंदा पहुंचे, जहां उन्होंने बिहारशरीफ के बिहार क्लब में आयोजित स्वर्गीय अयोध्या बाबू के 30वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस दौरान अस्थावां विधायक डॉ. जितेंद्र कुमार, पूर्व विधायक चंद्रसेन, इंजीनियर सुनील के अलावा जदयू के कई नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ दास के ऊपर चुटकी लेते हुए कहा कि पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ दास स्थाई रूप से पत्र लिखते रहते हैं.
धमदाहा के विधायक लेसी सिंह के घर में एके 47 मामले को लेकर पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि अगर लेसी सिंह के घर में एके-47 है, तो उसका अमिताभ दास के पास क्या प्रमाण है. अगर हम यह कह दें कि वर्ल्ड बैंक का खाता अमिताभ दास ऑपरेट कर रहे हैं तो यह बात मान लिया जाएगा. वह इंडियन पुलिस सर्विस से रहे हैं, बावजूद उनको ज्यूडिशियल का ज्ञान नहीं है. ऐसा करने से अमिताभ दास को मीडिया में कुछ जगह मिल सकता है. लेकिन भविष्य में इनको लोग एक पत्र लेखक मान लेंगे.
आपको बता दें कि बिहार सरकार में मंत्रिमंडल के विस्तार होने के बाद लगातार विपक्ष और उनके ही पूर्व अधिकारी के द्वारा हमला किया जा रहा है. पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ दास ने भी धमदाहा विधायक के घर में एके-47 मामले को लेकर डीजीपी को पत्र लिखा है. जिसके बाद बिहार में राजनीतिक घमासान मचा हुआ है.
नालंदा से महमूद आलम की रिपोर्ट