सिटी पोस्ट लाइव : इंसान हैं तो गलतियां होगी ही, लेकिन राजनीति में तो गलतियां ही निकली जाती है. यदि गलती मिल गई फिर पक्ष हो या विपक्ष एक दूसरे पर हमला करने से चुकते नहीं है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जहां नेता प्रतिपक्ष के सोशल मीडिया देखने वालों से बड़ी भूल हो गई. उन्होंने बिहार केसरी डॉ० श्रीकृष्ण सिंह की जगह अनुग्रह नारायण सिंह की फोटो लगा श्रधांजली दे दी. हालांकि उनका यह ट्वीट सुबह किया गया था, लेकिन किसी की नजर इसपर नहीं गई कि आखिर फोटो अनुग्रह बाबू का है या बिहार केसरी की. लेकिन शाम होते-होते जदयू की नजर इसपर पड़ ही गई.
फिर क्या था, जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी की बखिया उधेड़ दी. उन्होंने अपने ट्वीट में ये जरुर कहा कि गलती आपके सोशल मीडिया एक्सपर्ट की है, लेकिन इल्जाम तो आप पर ही लगेगा. उन्होंने दो ट्वीट करते हुए लिखा कि पुण्यतिथि श्रद्धेय डॉ० श्रीकृष्ण सिंह का और फोटो श्रद्धेय स्व० अनुग्रह बाबू का ज्ञान से घृणा अथवा सामाजिक घृणा का प्रकटीकरण है.
पुण्यतिथि श्रद्धेय डॉ० श्रीकृष्ण सिंह का और फोटो श्रद्धेय स्व० अनुग्रह बाबू का
ज्ञान से घृणा अथवा सामाजिक घृणा का प्रकटीकरण है pic.twitter.com/tSilXjAx3j
— Neeraj kumar (@neerajkumarmlc) January 31, 2021
वे यही नहीं रुके उन्होंने अगले ट्वीट में तेजस्वी पर आरोप लगाते हुए कहा कि आपके भाड़े का ज्ञान ने बड़ा बिस्फोट कर दिया है. लेकिन इल्जाम आप पर ही लगेगा. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि आप तो राजनैतिक पर्यटक हैं, महापुरुषों को कैसे जानेंगे, आप तो जेल में बंद अपराधी को ही जानते हैं.
भाड़े का ज्ञान ने किया विस्फोट, लेकिन गुनाहगार आप ही माने जायेंगे?
राजनैतिक पर्यटक कैसे जानेंगे, बिहार के महापुरुषों को
आप तो भ्रष्टाचारी, जेल में बंद अपराधी को ही जानते हैं pic.twitter.com/iiC2viBVoo
— Neeraj kumar (@neerajkumarmlc) January 31, 2021
बता दें आज बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री और बिहार केसरी डॉ० श्रीकृष्ण सिंह की पुण्यतिथि है. उनको श्रधांजली देना तेजस्वी यादव को काफी महंगा पड़ गया है. हालांकि ये गलती सोशल मीडिया एक्सपर्ट द्वारा किया गया है, लेकिन क्या सच में तेजस्वी की भी नजर नहीं गई, कि उनकी सोशल मीडिया टीम ने बड़ा बलंडर मिस्टेक कर दिया है. एक गलती ने तेजस्वी पर हमला करने के लिए विरोधियों को मौका दे दिया.