सरदार पटेल की जयंती के मौके पर पहुंचे नीरज कुमार गिनाई अपनी सरकार की उपलब्धियां

City Post Live - Desk

सरदार पटेल की जयंती के मौके पर पहुंचे नीरज कुमार गिनाई अपनी सरकार की उपलब्धियां

सिटी पोस्ट लाइव : लौह पुरुष सरदार वल्लभ पटेल की जयंती के मौके पर पटना स्नातक के चुनाव की तैयारी के लिए नालंदा के सोहसराय में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे, बिहार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने चुनौती देते हुए कहा कि, बिहार जैसे पिछड़ा राज्य में ऐसा कोई पंचायत और वार्ड नहीं है. जहां 35 से 40 लोगों को हमारी सरकार ने नियोजन नहीं किया हो. उन्होंने कहा कि इस बिहार में नियोजन के अवसर नहीं थे, रोजगार के अवसर नहीं थे, शैक्षणिक विद्यालय नहीं थे, नालंदा में अब तो अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय का निर्माण हो रहा है.

हमारी सरकार रोजगार के क्षेत्र में ऐसे दौर में जब वैश्वीकरण का दौर है, बिहार एक रोल मॉडल बनाने का काम किया है. इस मौके पर पूर्व विधायक इंजीनियर सुनील ने कहा कि पटना स्नातक चुनाव के मतदाता सूची को सुदृढ़ करने के लिए और इस अभियान में तेजी लाने के लिए या कार्यकर्ता सम्मेलन बुलाई गई है. उन्होंने कहा कि आगामी 6 नबंबर  तक सभी कार्य पूरा कर लिया जाएगा और हमारे ज्यादा से ज्यादा लोग इसमें लोग जुड़ेंगे.

इस मौके पर पूर्व विधान पार्षद राजू यादव ने कहा कि इस कार्यकर्ता सम्मेलन का एक ही मकसद है कि मतदाता सूची में ज्यादा से ज्यादा लोगों का नाम जुड़े और लोकतंत्र के महापर्व में वे लोग अपना मताधिकार का प्रयोग कर सकें.  इस अवसर पर नगर निगम की महापौर वीणा  कुमारी, उपमहापौर शर्मीली परवीन ,पूर्व डिप्टी मेयर गुलरेज अंसारी, जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष सियाशरण ठाकुर ,जेडीयू नेता मेहता ज्ञान चंद , डॉ अशोक कुमार समेत कई जनप्रतिनिधि और वार्ड पार्षद मौजूद थे इस सम्मेलन में जेडीयू से जुड़े अधिकांश कार्यकर्ता मौजूद थे.

नालंदा से प्रणय राज की रिपोर्ट

Share This Article