तेजस्वी पर नीरज कुमार ने फिर ली चुटकी, कहा-देशाटन में फंसे हैं, या विदेश भ्रमण में…
सिटी पोस्ट लाइव : BJP के विधायक अनिल सिंह को कोटा से अपनी बेटी को लाने के लिए बिहार सरकार द्वारा दिए गए पास को लेकर राजनीति तेज हो गई है. विपक्ष राज्य सरकार पर बिहारी मजदूरों और छात्रों को दूसरे राज्यों में संकट में छोड़ देने और अपने ख़ास लोगों को विशेष पास देने का आरोप लगाया है. वहीं बिहार सरकार के सूचना जन-संपर्क मंत्री नीरज कुमार ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.नीरज कुमार ने कहा है कि पहले तेजस्वी यादव ये बताएं कि क्या उन्होंने ऑनलाइन पास के लिए आवेदन दिया है. वो कहाँ है, आसमान में ,धरती पर या पातळ में या फिर विदेश में.नीरज कुमार ने कहा कि बिहार में ड़ोर टू ड़ोर स्क्रीनिंग का काम चल रहा है. स्क्रीनिंग टीम तेजस्वी यादव के घर जाकर लौट चुकी है. तेजस्वी यादव बताएं वो कहाँ है ताकि उनकी भी स्क्रीनिंग हो सके. नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव अपना बंगला कोरेनटाईन सेंटर के लिए देने का ऑफर दे चुके हैं लेकिन, बंगले में ताला मरकर कहाँ फरार हैं, पता नहीं.
वहीं एक बार फिर नीरज कुमार ने तेजस्वी के पास वाले बयान पर चुटकी ली है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि तेजस्वी यादव जी फिलहाल तो आप हैं कहाँ यह अबूझ पहेली है, यदि देशाटन में फँसे तब तो अंतर्राज्यीय यात्रा अनुमति पास हेतु संलग्न लिंक में वर्णित कॉलम भर प्रक्रियागत अनुरोध करें और विदेश भ्रमण में फँसे हैं तब तो ईश्वर मालिक, जहाँ हैं वहाँ रह लॉकडाउन का पालन करें. जाहिर है तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर बिहार सरकार से पास के लिए अनुमति मांगी थी. उन्होंने लिखा था कि ख़ास लोगों के प्रति समर्पित बिहार सरकार अगर कोटा में फँसे आम विद्यार्थियों को लाने में अक्षम, अशक्त और असमर्थ है तो हमें विशेष अनुमति प्रदान करें,हम उन 6500 छात्रों को बिहार लेकर आएँगे। संकट की इस घड़ी में बिहार के भविष्य निर्दोष नादान बच्चों को ऐसे नहीं छोड़ सकते। अनुमति दिजीए।