नीलम देवी ने दाखिल किया नामांकन, समर्थको के हुजूम के साथ अनंत सिंह भी रहे मौजूद

City Post Live - Desk

नीलम देवी ने दाखिल किया नामांकन, समर्थको के हुजूम के साथ अनंत सिंह भी रहे मौजूद

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार में मुंगेर सीट पर चुनावी लड़ाई सबसे दिलचस्प लड़ाई मानी जा रही है क्योंकि मुंगेर सीट लंबे समय से चर्चा में रही है। लंबे वक्त तक यह क्लाइमेक्स रहा कि अनंत सिंह इस सीट से चुनाव लड़ेंगे, अनंत सिंह दावा करते रहे कि उनके सामने जो भी होगा उसकी जमानत जब्त करवा देंगे और बाद में कांग्रेस ने अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी को मुंगेर का टिकट थमा दिया है। इस सीट के लिए आज बिल्कुल धूम-धड़ाके के साथ नामांकन दाखिल कर दिया है। पति अनंत सिंह और समर्थकों के भारी हुजूम के साथ नीलम देवी आज अपना नामांकन दाखिल करने पहुंचे थे।

नाजारा कुछ ऐसा था कि जब नीलम देवी नामांकन करने पहुंची तो नारे लगाए जाने लगे. नॉमिनेशन के दौरान अनंत सिंह के समर्थक बड़ी तादाद में जुटे हुए थे.अनंत सिंह की पत्नी व कांग्रेस उम्मीदवार नीलम देवी के नामांकन के दौरान उनके पति अनंत सिंह के साथ कांग्रेस विधायक पप्पू खान भी मौजूद थे. मुंगेर समाहरणालय के बाहर उनके समर्थकों में काफी उत्साह का माहौल भी देखा गया.अनंत सिंह की पत्नी व कांग्रेस उम्मीदवार नीलम देवी के नामांकन के दौरान उनके पति अनंत सिंह के साथ कांग्रेस विधायक पप्पू खान भी मौजूद थे.

मुंगेर समाहरणालय के बाहर उनके समर्थकों में काफी उत्साह का माहौल भी देखा गया.राजद, कांग्रेस, रालोसपा, हम और वीआईपी के मेल से बनी गठबंधन में मुंगेर सीट के लिए लंबे समय तक खींचतान रहने के बाद कांग्रेस को यह सीट दिया गया. जिसके बाद कांग्रेस ने मुंगेर लोकसभा सीट पर नीलम देवी को अपना उम्मीदवार बनाया है. इससे पहले अनंत सिंह ने खुद को मुंगेर से बतौर उम्मीदवार घोषित कर दिया था. लेकिन आखिर में पत्नी नीलम देवी को टिकट मिला.

Share This Article