सिटी पोस्ट लाइवःबिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी तेज है और इस बढ़ी हुई रफ्तार ने बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या को 1 लाख के पार पहुंचा दिया है। आज बिहार से 3911 कोरोना के मरीज मिले हैं जिसके बाद बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 98370 हो गयी है।स्वास्थ्य विभाग के जारी लिस्ट के अनुसार पटना में कोरोना के आज 484 कोरोना के मरीज मिले हैं. लॉकडाउन के बाद भी यहां तेजी के संक्रमण बढ़ता जा रहा है.
अररिया में 285, अरवल में 31, औरंगाबाद में 99, बांका में 53 कोरोना के मरीज मिले हैं. दरभंगा में 113, पूर्वी चंपारण में 175, गया में 132, जहानाबाद में 113 कोरोना के मरीज मिले हैं.सारण में भी कोरोना का कोहराम जारी है. आज फिर 106 कोरोना के मरीज मिले हैं. बेगूसराय में 146,बक्सर में 50, भोजपुर में 81 कोरोना के मरीज मिले हैं. मुजफ्फरपुर में 133 कोरोना के मरीज मिले हैं. कटिहार में 257 ,नवादा में 29, रोहतास में 88 कोरोना के मरीज मिले है.