एनडीए का रिजल्ट आउट होने लगा है जानिए किस पार्टी के हिस्से कौन सी सीट आयी है?

City Post Live - Desk

एनडीए का रिजल्ट आउट होने लगा है जानिए किस पार्टी के हिस्से कौन सी सीट आयी है?

सिटी पोस्ट लाइवः चुनाव की तारीखों के एलान के बाद राजनीतिक दलों में इस बात को लेकर बेचैनी बढ़ गयी है कि सीटों और उम्मीदवारों को लेकर तमाम पेंच सुलझा लिये जाएं ताकि समय रहते चुनावी मैदान में उतरा जा सके। यही वजह है कि तस्वीरें अब धीरे-धीरे साफ होने लगी है। राजनीतिक खेमों का रिजल्ट आउट होने लगा है। सूत्रों के हवाले से हीं सही लेकिन हम आपको बताते हैं कि एनडीए में किस पार्टी के हिस्से में कौन सी सीट जा रही है। एनडीए में बीजेपी को 17 सीटें मिली है और इन 17 सीटों में पटना साहिब, भागलपुर, पाटलीपुत्रा, बेगूसराय, सासाराम, कटिहार, मुजफ्फरपुर, आरा, बक्सर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गया, अररिया, सीवान, सारण, मधुबनी, उजियारपुर शामिल है।

जबकि जेडीयू के लिए मुंगेर, वाल्मीकिनगर, बांका, मधेपुरा, सुपौल, किशनगंज, सीतामढ़ी, काराकाट, जहानाबाद, पूर्णिया, नालंदा, शिवहर, औरंगाबाद, दरभंगा, झंझारपुर, महाराजगंज और गोपालगंज की सीटें हैं.. जबकि हाजीपुर, जमुई, समस्तीपुर, खगड़िया, वैशाली और नवादा एलजेपी के खाते मेंजा सकती है। यह भी बिल्कुल तय है कि बीजेपी के बिहार कोटे के सभी मंत्री चुनाव लड़ेंग. इनमें रविशंकर प्रसाद, राधामोहन सिंह, अश्विनी चैबे, गिरिराज सिंह, आरके सिंह और रामकृपाल यादव को भी पार्टी अपना उम्मीदवार बनाएगी।

Share This Article