एनडीए में बढ़ा बवाल, जेडीयू एमएलसी का बयान-‘नीतीश को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाये बीजेपी’
सिटी पोस्ट लाइवः जेडीयू एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी के एक बयान से जेडीयू के अंदरखाने गर्माहट बढ़ गयी है। बलियावी ने बयान से सियासी भूचाल ला दिया है। उन्होंने नीतीश कुमार को पीएम उम्मीदवार बनाने की मांग कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से जो खबर सामने आ रही है उसके मुताबिक चुनाव के छठे चरण से ठीक पहले जेडीयू के वरिष्ठ नेता और एमएलसी ग़ुलाम रसूल बलियावी ने बड़ा बयान देकर खलबली मचा दी है.जेडीयू के अल्पसंख्यक चेहरा बलियावी ने कहा है कि बिहार में नरेंद्र मोदी के चेहरे पर नहीं, बल्कि नीतीश कुमार के चेहरे और काम पर वोट मिल रहा है.
यही नहीं बलियावी ने यह भी कह दिया कि 23 मई के बाद एनडीए को पूर्ण बहुमत नहीं मिलेगा और अगर एनडीए को सरकार बनाना है तो नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाना होगा. इसके बाद ही एनडीए की सरकार बनेगी.जदयू नेता बलियावी के बयान के बाद बीजेपी ने पलटवार करते हुए दूसरे दल से मिले होने का आरोप लगाया है. बीजेपी नेता और विधायक नितिन नवीन ने कहा कि आज सीएम नीतीश सहित सभी नेता मोदी को पीएम बनाने की बात कर रहे हैं, ऐसे में बलियावी का अलग राग अलापना कहीं और इशारा करता है. बलियावी को भड़काते हुए नितिन नवीन ने कहा कि खाए यहां का और गाएं कहीं और का ऐसा नहीं चलेगा. अगर कहीं और जाना ही तो वह इसे स्पष्ट करें. नवीन ने कहा कि दिल्ली में मोदी को पीएम बनाने के लिए हर कोई लगा हुआ है.