एनडीए में तय हो गया है कौन किस सीट से लड़ेगा चुनाव! तारीखों के एलान के बाद होगी अहम बैठक
सिटी पोस्ट लाइवः एक तरफ महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर पंेच अब भी फंसा हुआ है तो दूसरी तरफ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि एनडीए के अंदर इसबात पर भी सहमति बन चुकी है कि कौन किस सीट पर चुनाव लड़ेगा। 2019 के लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कभी भी हो सकती है, माना जा रहा है कि आज या कल चुनाव आयोग चुनाव की तारीखों का एलान कर सकता है और इस एलान के तुंरत बाद एनडीए की बैठक होगी जिसमें सीटों पर औपचारिक सहमति बन जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह तय हो गया है कि एनडीए में जेडीयू किस सीट पर चुनाव लड़ेगी, बीजेपी किस सीट पर चुनाव लड़ेगी और लोजपा के हिस्से कौन-कौन सी सीट आएगी।
मौजूदा वक्त में जेडीयू का बिहार की दो लोकसभा सीटों पर कब्जा है नालंदा और पूर्णिया। जेडीयू पाटलीपुत्रा, जहानाबाद, काराकाट, औरंगाबाद, बक्सर, वाल्मीकिनगर, सीतामढ़ी, दरभंगा, बांका, किशनगंज, झंझारपुर, सुपौल, मधेपुरा और गोपालगंज सीट चाहती है। इनमें से ज्यादातर सीटों पर बीजेपी का कब्जा है। लोजपा के हिस्से में नवादा, वैशाली, समस्तीपुर, हाजीपुर, खगड़िया और जमुई जा सकती है जबकि बीजेपी अररिया, पटना साहिब, कटिहार, गया, आरा, भागलपुर, बेतिया, मोतिहारी, शिवहर, उजियारपुर, मधुबनी, छपरा, महाराजगंज, सीवान, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर और सासाराम सीट से चुनाव लड़ सकती है।