15 साल से NDA बिहार को पीसिंग पीसिंग एंड पीसिंग, जनता क्राइंग क्राइंग एंड क्राइंग.

City Post Live

15 साल से NDA बिहार को पीसिंग पीसिंग एंड पीसिंग, जनता क्राइंग क्राइंग एंड क्राइंग.

सिटी पोस्ट लाइव : RJD सुप्रीमो लालू यादव  चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता हैं. रांची रिम्स में उनका ईलाज चल रहा है.लेकिन वो चुपचाप नहीं बैठनेवाले.रांची रिम्स से ही वो केंद्र सरकार और बिहार सरकार पर लगातार हमलावर हैं.इसबार उन्होंने कोरोना को लेकर अनोखे और अपने चिर-परिचित अंदाज में हमला बोला है. लालू यादव ने शोले फिल्म के हीरो धर्मेंद्र के डॉयलग चक्की पीसिंग एंड पीसिंग के अंदाज में अटैक किया है. लालू यादव ने लिखा कि 15 साल से एनडीए बिहार को पीसिंग पीसिंग एंड पीसिंग, जनता क्राइंग क्राइंग एंड क्राइंग.

लालू यादव पहले भी नीतीश सरकार पर लगातार हमला कर रहे हैं. प्रवासी मजदूरों को बिहार लाने को लेकर बिहार में पूरा विपक्ष नीतीश सरकार की आलोचना कर रहा है. तेजस्वी यादव लगातार सीएम नीतीश के खिलाफ बयान दे रहे हैं.लालू यादव की ये भाषा लालू यादव  को समर्थकों के बीच खूब वायरल है.उनके समर्थक लालू यादव के इस ट्वीट को खूब शेयर कर रहे हैं.

लालू यादव के दोनों बेटे तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव भी लगातार हमलावर हैं.कोरोना संकट को लेकर तेजस्वी यादव ट्वीट के जरिये प्रवासी मजदूरों की समस्या को लेकर तो कभी कोरेनटाईन सेंटर को लेकर नीतीश कुमार पर हमला करते रहते हैं.

Share This Article