पटना के नौबतपुर में बीच सड़क गोली मारकर हत्या, हथियार लहराते चले गए अपराधी.
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में अपराध इस कदर बढ़ गया है कि लगता है इसे नियंत्रित करना अब बिहार पुलिस के बूते की बात ही नहीं रही. आज बिहार के विभिन्न कोनों से 5 लोगों की गोली मारकर हत्या किये जाने की खबर है.यानी आज का दिन शूटआउट का दिन रहा है. पटना के नौबतपुर में अहले सुबह एक व्यक्ति की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. बाईक सवार अपराधियों ने उस व्यक्ति को गोलियों से छलनी कर दिया. सरेराह गोली मारकर हत्या कर दिए जाने की इस घटना से लोग दहशत में आ गए हैं. हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते आराम से फरार हो गए.
पुलिस के अनुसार नौबतपुर लख पर ब्लॉक के पास दिन दहाड़े हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है. बाजार में दहशत और भय से दुकानें धड़ाधड़ बन्द होने लगी. चारो तरफ अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया.स्थानीय लोगों ने मृतक की पहचान अभरनचक के भुवनेश्वर राम के रूप में किया है. मृतक किसान बताया जा रहा है.
लोगों का कहना है कि हाल के दिनों में लगातार नौबतपुर में अपराधी हत्या की वारदात को बेखौफ अंजाम देकर निकल जा रहे हैं. पुलिस एक हत्या की गुत्थी सुलझा भी नहीं पाती है तबतक दूसरी हत्या की वारदात हो जा रही है. दवा दुकानदार दीपक की हत्या हो या फिर शहर रामपुर में मिठाई दुकानदार शिव शम्भू की हत्या, अपराधी लगातार पुलिस पर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं.
आज लख से थोड़ी दूरी पर स्थित ब्लॉक के पास भुवनेश्वर राम को अपराधियों ने भून डाला. एक बार फिर से हत्या की वारदात को अंजाम देकर अपराधी आराम से निकल भागने में कामयाब हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस हत्यारों के भागने की दिशा में छापेमारी कर रही है. हत्या की घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस घटना को लेकर छानबीन में जुट गई है. भुवनेश्वर राम के शरीर मे चार गोलियां लगी हैं. भवनेश्वर राम की हत्या को लोग इसीके के गाँव निवासी किसान अजय सिंह की हत्या से जोड़कर देख रहे है.पुलिस हत्यारों की धर पकड़ के लिए छापेमारी अभियान चला रही है.
यह भी पढ़ें – बिहार में आज से शुरू हो जायेगा बालू खनन,तीन महीने से लगी थी रोक