काल बना ‘कोरोना’, सियासत पर भी असर, ‘हम’ की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक स्थगित

City Post Live - Desk

काल बना ‘कोरोना’, सियासत पर भी असर, ‘हम’ की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक स्थगित

सिटी पोस्ट लाइवः चीन में महामारी बनकर हजारों लोगों की जान ले चुके कोरोना वायरस के खतरे की जद में अब विश्व के कई दूसरे देश भी आ चुके हैं। भारत में इस वायरस की चपेट में आकर दो लोग जान गवां चुके हैं। बिहार में हाई अलर्ट है। सभी स्कूलों, माॅल, पार्क को बंद करने का फरमान सरकार की ओर से जारी कर दिया गया है। इस साल बिहार में विधानसभा के चुनाव होने हैं और जाहिर है चुनावी साल में सियासी गतिविधियां तेज होती है लेकिन इस वायरस ने बिहार में सियासत की स्पीड पर भी ब्रेक लगा दी है।

कई राजनीतिक कार्यक्रम रद्द कर दिये गये हैं। आरजेडी ने राजगीर में अपना प्रशिक्षण शिविर रद्द किया। लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान ने बिहार फस्र्ट बिहारी फस्र्ट रैली को स्थगित करने का एलान किया और अब पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की पार्टी हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा ने अपनी राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक स्थगित कर दिया है। 14 और 15 मार्च को पूर्व सीएम और ‘हम’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक होने वाली थी लेकिन पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पांडेय की ओर से यह जानकारी दी गयी है कि यह कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है।

राजेश पांडेय ने कहा है कि ‘हम’ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक कोरोना वायरस को लेकर स्थगित कर दी गयी है। पार्टी की ओर से कहा गया है कि बैठक को स्थगित करने का फैसला राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी के निर्देश पर लिया गया है।

Share This Article