जिला कांग्रेस कमेटी नवादा के द्वारा नेशनल हेराल्ड मामले में विरोध प्रदर्शन किया|

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव – जिला कांग्रेस कमेटी नवादा के द्वारा नेशनल हेराल्ड मामले में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की परिवर्तन निदेशालय ईडी की पूछताछ के विरोध में जिला मुख्यालय में जिला अध्यक्ष सतीश कुमार उर्फ मंटन सिंह के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया। विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष मंटन सिंह ने कहा की नेशनल हेराल्ड आजादी की लड़ाई में अहम भूमिका निभाने वाली अखबार रहा है।

 

भाजपा देशद्रोही रवैया के साथ काम कर रही

देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू स्वयं संस्थापक रहे। ऐसे में देश की आजादी के प्रतिमान रहे इस अखबार की कंपनी के वित्तीय लेनदेन की फर्जी खबरें प्रसारित करके हंगामा बरसाने वाली भाजपा देशद्रोही रवैया के साथ काम कर रही है। जिस गांधी परिवार ने तीन बार प्रधान प्रधानमंत्री का पद ठुकराया उसे सत्ताधारी नेता पार्टी के वित्तीय मामले में फंसाने की साजिश रच रही है। कार्यकारी अध्यक्ष बंगाली पासवान ने कहा कि एक साजिश के तहत केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार एडी के माध्यम से पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को बेवजह परेशान कर विपक्ष को कुचलना चाह रही है|

 

 

ताकि देश में हिटलर शाही तरीके से शासन किया जा सके। प्रदर्शन में शामिल जिला कमेटी के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता उपेंद्र प्रसाद सिंह, शिक्षाविद अरुण कुमार, प्रो अंजनी कुमार पप्पू, अक्षय कुमार उर्फ गोरेलाल सिंह, प्रोफेसर कृष्ण कुमार प्रभाकर, विनोद कुमार पप्पू, अजय कुमार, जागेश्वर पासवान, रंजीत कुमार, नीरज पासवान, डॉ संजय कुमार, राम रतन गिरी, मनोज कुमार उर्फ बबलू, चंद्र भूषण सिंह, प्रमोद कुमार, अखिलेश सिंह, रजनीकांत दीक्षित, समीर ककबीर, एजाज अली मुन्ना, इंद्रदेव राजवंशी, विजय कुमार, मुकेश कुमार, निलेश कुमार, मनीष कुमार, ओंकार कुमार उर्फ छोटी, द्रोण प्रसाद, मोहन चौधरी, संजीत कुमार, संजय कुमार आदि नेताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए सरकार विरोधी नारे लगाए। नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों व कृतियों से जनता ऊब चुकी है। इस तरह से हटाओ और बचाओ की नीति अपना देश को बर्बाद करने में लगी है। जिसे कांग्रेस के एक-एक कार्यकर्ता नकाम कर ही दम लेगी।

Share This Article