नालंदा : अलग-अलग थाना क्षेत्रों में घटी की घटना, विभिन्न हादसों में 5 की मौत

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : ज़िले में एक बार फ़िर विभिन्न थाना क्षेत्र में हुए हादसों से दहल उठा है. जिनमें 3 सड़क हादसे का शिकार हुए, जबकि 2 की डूबने से मौत हुई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि पहली घटना रहुई थाना क्षेत्र डीहरा गांव की है जब खेत का मुआयना कर घर लौट रहे किसान की तेज़ रफ़्तार बाइक ने ठोकर मार दी. जिससे इलाज के लिए ले जाने के क्रम में मौत हो गई.

वहीं, दूसरी घटना पावापुरी मोड़ की है. जब स्कूटी सवार पति-पत्नी को टैंकर ट्रॉली ने रौंद दिया. जिससे दोनों की मौक़े पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान समस्तीपुर ज़िला अंतर्गत बिथान थाना क्षेत्र के पुसहो तेलनी निवासी किशुन कुमार का सुजीत कुमार 29 वर्ष पत्नी स्वाती कुमारी 26 वर्ष के रूप में की गई है. हालांकि यह लोग नालंदा क्यों आए थे किसके पास आए थे इसका पता नहीं चल सका है.

स्थानीय लोगों की मानें तो नई स्कूटी ख़रीद पूजा कराकर लौट रहे थे तभी तेज़ रफ़्तार इंडियन ऑयल की टैंकर ने ठोकर मार दी जिससे दोनों की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक यूपी पुलिस में कार्यरत बताया जाता है, जबकि पत्नी स्वास्थ कर्मी बताई जा रही है. वहीं, आज अहले सुबह एक युवक का शव बिहार थाना क्षेत्र के बाबा मणिराम अखाड़ा के पास मिला जिसकी पहचान समीर कुमार 22 वर्ष पिता स्वर्गीय अशोक सिन्हा के रूप में कई गई है, जो वर्तमान में डॉक्टर्स कॉलोनी में किराए के मकान में परिवार के साथ रहकर होम ट्यूशन पढ़ाता था.

रात से लापता था, काफ़ी खोजबीन के बाद सुबह में उसका शव बाबा मणिराम अखाड़ा पर छठ घाट से बरामद हुआ है. इसके साथ ही छबिलापुर थाना क्षेत्र चंद्रशेखर नगर गांव का है, जहां खेत में लगे फ़सल देखने जा रहा युवक नहर में डूब गया. जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान जितेंद्र मांझी के रूप में की गई है.

नालंदा से मो. महमूद आलम की रिपोर्ट

Share This Article