BJP को नागमणि की चेतावनी, दो दिन में सीट क्लियर हो, 17 को रालोसपा लेगी फैसला
सिटी पोस्ट लाइव : रालोसपा के राष्ट्रिय महासचिव नागमणि ने अब बीजेपी को अल्टीमेटम दे दिया है. नागमणि ने कहा कि अगर दो दिनों के अन्दर बीजेपी ने सीट शेयरिंग पर फैसला नहीं लिया तो 17 नवम्बर की बैठक में उनकी पार्टी रालोसपा अपना फैसला सुना देगी. नागमणि ने कहा कि इंतज़ार कीजिये, अगर बीजेपी ने आज से कल सुबह तक कोई फैसला नहीं लिया तो एलजेपी बड़ा धमाका करेगी. नागमणि ने कहा कि बीजेपी उपेन्द्र कुशवाहा को अंजर-अंदाज कर रही है. यह उसे महंगा पड़ेगा.
नागमणि ने कहा कि जिस तरहसे बीजेपी उपेन्द्र कुशवाहा को नजर-अंदाज कर रही है, बीजेपी का भविष्य डार्क है. रालोसपा जिधर जायेगी, उसी का पलड़ा भारी होगा. नागमणि ने कहा कि जो लोग कह रहे हैं कि उपेन्द्र कुशवाहा के एनडीए में रहने या ना रहने से कोई फर्क नहीं, पडेग उन्हें चुनाव में अपनी औकात का पता चल जाएगा. नागमणि ने कहा कि अगर बीजेपी ने आज कोई फैसला सीट शेयरिंग को लेकर नहीं लिया तो कल रालोसपा की होनेवाली बैठक में पार्टी का फैसला सबके सामने आ जाएगा. नागमणि ने कहा कि अभी वो एनडीए में हैं और नहीं चाहते कि उनके ऊपर धोखाधड़ी का आरोप लगे. लेकिन अगर बीजेपी ने स्थिति स्पष्ट नहीं की तो रालोसपा कल बड़ा धमाका करेगा.
गौरतलब है कि कल ट्विट कर उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा था कि वो दिल्ली जा रहे हैं. अमित शाह से मिलकर सीटों के बटवारे को लेकर बात करेगें. लेकिन खबर आ रही है कि आज अमित शाह का बहुत ही व्यस्त चुनावी दौरा है. आज शाम को वो दिल्ली लौटेगें. शाम में दिल्ली लौटने के बाद वो अगर आज उपेन्द्र कुशवाहा को इलने का वक्त नहीं देते हैं, तो रालोसपा पटना में 17 नवम्बर को होनेवाली अपनी बैठक में बड़ा फैसला ले लेगी.