मुजफ्फरपुर के गरीबनाथ मंदिर में भगदड़, धक्कामुक्की ,दो दर्जन कांवरिया गिरकर घायल

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : अंजलि श्रीवास्तव : बिहार के मुजफ्फरपुर में सावन के तीसरे सोमवार को बड़ा हादसा हो गया है. यहां के मशहूर गरीबनाथ मंदिर में जल चढ़ाने को लेकर शुरू हुई ठेलमठेल की वजह से लाईन में लगे कई कंवर बम गिर गए . पहले जल चढाने को लेकर लाईन में लगे लोगों ने धक्कामुक्की शुरू कर दी. इस धक्कामुक्की में कुछ कमजोर कांवरिये गिर गए .फिर क्या था गिरने से डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोग घायल भी हो गए.

इस धक्कामुक्की और भागदौड़ में घायल लोगों को वहां मौजूद पुलिस ने तुरत संभल लिया. तुरत उनका ईलाज और मरहमपट्टी कराया गया. मरहमपट्टी कराने के बाद घायल कांवरिये फिर से जल चढाने के लिए लाईन में लग गए. दरअसल, आज सावन का तीसरा सोमवार है. इसी वजह से आज बहुत ज्यादा भीड़ थी. सावन के तीसरे सोमवार होने के कारण यहां काफी श्रद्धालु एकत्रित हो गए थे. पहले जल चढाने को लेकर धक्कामुक्की शुरू हो गई .

पुलिस का कहना है कि कावड़ियों से लगातार जलाभिषेक के दौरान शांति बनाए रखने की अपील की जा रही थी. सुबह चार बजे तक कई बार भीड़ अनियंत्रित हुई थी. बीच में स्थिति संभाल ली गई, लेकिन फिर कांवड़िये अनियंत्रित हो गए और एक दूसरे को धक्का देने लगे . इस धक्कामुक्की को भगदड़ बना देने की कोशिश भी हुई लेकिन पुलिस की सावधानी की वजह से स्थिति संभल गई.भगदड़ मच गई.

Share This Article